scriptकलश यात्रा के साथ राम कथा का शुभारम्भ | Launch of Ram Katha with Kalash Yatra | Patrika News

कलश यात्रा के साथ राम कथा का शुभारम्भ

locationनागौरPublished: May 07, 2019 06:15:32 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सवमकराना. जीव को जीवन-मरण के चक्र से हमेशा के लिए छुटकारा पाना है तो उसका सबसे सरल एवं सुगम मार्ग है रामकथा श्रवण एवं सत्संग। यह बात मंगलवार को बोरावड़ रोड स्तिथ बालाजी मंदिर परिसर में नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर कथा वाचक पारस मणी ने कही।

Kalash Yatra in Khachariyawas Sikar

Kalash Yatra in Khachariyawas Sikar

मकराना. जीव को जीवन-मरण के चक्र से हमेशा के लिए छुटकारा पाना है तो उसका सबसे सरल एवं सुगम मार्ग है रामकथा श्रवण एवं सत्संग। यह बात मंगलवार को बोरावड़ रोड स्तिथ बालाजी मंदिर परिसर में नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर कथा वाचक पारस मणी ने कही। उन्होंने कहा कि देवता भी मानव शरीर प्राप्त करने को तरसते हैं, जब परमात्मा ने कृपा कर हमें मानव शरीर प्रदान किया है तो हमें चाहिए कि हम हर समय उनका स्मरण करते हुए जितना संभव हो रामकथा एवं सत्संग में शामिल होकर मानव शरीर में आने की सार्थकता पूरी करें। इससे पूर्व कथा के शुभारम्भ अवसर पर सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा अयोध्या धाम के सन्त राघवदास महाराज के सानिध्य राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर कथा आयोजन स्थल बालाजी मंदिर परिसर पहुंची। कथा स्थल पर मुख्य यजमान के रूप में रामलाल सारडा एवं उनकी धर्म पत्नी द्वारा विधिवत रूप से व्यासपीठ की पूजा अर्चना की गई। कथा के दौरान कमल शर्मा, महावीर करवा, सर्वेश्वर मांधनिया, महेंद्र चांडक, सुरेश जैन आदि समेत काफी श्रद्धालु उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो