नागौर

ग्राम बालिया मे विधिक जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 13, 2018 / 06:33 pm

Pratap Singh Soni

डीडवाना. आयोजित कार्यक्रम मे मौजूद लोग।

डीडवाना. निकटवर्ती ग्राम बालिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य भर मे चल रहे विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेश कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान की सबसे खास बात यह है कि छोटे से छोटे अपराध की भी बारीकी से की गई पड़ताल करने के बाद इंसाफ मिलकर ही रहता है। अपराधी कितना भी शातिर व चालक क्यों न हो उसे कानून अपने शिकंजे में ले ही लेता है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विद्यालयों, बस्तियों के साथ ही समाजों के बीच पहुंच कर उन्हें कानून की सही व्याख्या समझाई जाएगी। जिसके तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यह शिविर राज्य भर में एक सप्ताह तक आयोजित होंगे। क्षेत्रीय स्तर पर इसे तालुका विधिक सेवा समितिया आयोजित करती है। वरिष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायण प्रसाद ने कहा कि कई बार कानूनी पेचीदगियों से मामला लम्बा बन जाता है। जिस व्यक्ति के साथ अपराध घटता है वो अपने विवेक से घटना का सही और सत्य विवरण प्रस्तुत करे तो न्याय त्वरित और सही मिलता है। इस मौके पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी आपदा पीडि़तों, बाल विवाह, यौन शोषण, बाल यौन शोषण के प्रति जागरूक करने वाले एक पोस्टर का विमोचन भी किया। चांदमल शर्मा, मोहनराम, महेंद्र प्रजापत, मधु रिणवा, समीर खान सहित अन्य मौजूद रहे। संस्था प्रधान शिवराज कंवर ने आभार जताया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.