script

‘प्रकृति के निकट रहकर जीएं सहज जीवन’

locationनागौरPublished: Dec 21, 2018 06:51:46 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

nagaur news

‘प्रकृति के निकट रहकर जीएं सहज जीवन’

नागौर. बीआर मिर्धा राजकीय कॉलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर गुरुवार को हनुमान बाग मंदिर परिसर में शुरू हुआ। कार्यक्रम अधिकारी मनीष जोशी ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के करीब 150 स्वयंसेवक शामिल हुए। शिविर के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक मोहनराम चौधरी ने विद्या भारती से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। उन्होंने शिक्षा के साथ स्वावलम्बन को भावी जीवन की आधारशिला बताया। उन्होंने प्रकृति के निकट रहकर सहज जीवन जीने का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को प्रत्येक सुबह एक नवीन संकल्प करने व रात्रि को सोते समय पूरे दिन की गतिविधियों के बारे में चिंतन कर आत्म मूल्यांकन करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्र व वर्तमान में भरतपुर में तैनात आरपीएस धर्माराम गिला ने स्वयंसेवकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन देते हुए दिग्भ्रमित होने की बजाय लक्ष्य निर्धारण कर चयनित पुस्तकों का गहन अध्ययन करने की प्रेरणा दी। गिला ने समाज की सूक्ष्मतम इकाई के रूप में प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी निर्धारित कर नकारात्मक प्रवृतियों को हतोत्साहित कर सकारात्मकता का प्रचार-प्रसार करने का आह्वना किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. रामकरण डूकिया ने सहज आत्मीय रिश्तों के निर्वहन के साथ मौजूदा परिवेश के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। जयपुर से आई भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी सुनीता वैष्णव ने तकनीकी विकास के साथ सांस्कृतिक परम्पराओं को सहजने की प्रेरणा दी। इस दौरान व्यवसायी जगबीर छाबा ने माता-पिता के आशीर्वाद में ही जीवन की सार्थकता बताई तथा शहर जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़ ने व्यक्ति व समाज के सहसम्बन्ध को परिभाषित किया। इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद सदीक ने विद्यार्थी जीवन में खेलकूद व शारीरिक गतिविधियों को सर्वांगीण विकास का आधार बताया। विधि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने एनएसएस से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों से सहशैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस दौरान पार्षद रामजस भाटी ने सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ सेवा योजना के प्रत्येक कार्यक्रम में यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वाईडीसी के प्रमुख डॉ. हरसुखराम छरंग, एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ. पूर्णिमा झा, व्याख्याता भूपेश, प्राचार्य एमपी बजाज, सैनी क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, रामेश्वर सांगवा, हरसुखराम जाखड़, देवेन्द्र सांगवा, हरदेव गारु सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो