scriptकर्जमाफी आदेश की प्रतियां जलाई | Locked copies of debt waiver order | Patrika News

कर्जमाफी आदेश की प्रतियां जलाई

locationनागौरPublished: Jan 09, 2019 06:40:24 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

khinwsar news

कर्जमाफी आदेश की प्रतियां जलाई

खींवसर. किसानों के सम्पूर्ण कर्जामाफी की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने दर्जनभर गांवों में राज्य सरकार के कर्जामाफी आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। खींवसर में अखिल भारतीय किसान सभा ने राज्य सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ करने के हाल ही में कर्ज माफी आदेश का विरोध कर प्रतियां जलाई और मांग की गई कि चुनाव के समय किसान का पूरा कर्ज 10 दिन में माफ करने, बेरोजगारों को 3500 रुपए मासिक देने का वादा किया था लेकिन जो सरकार ने आदेश निकाला है उसमें पात्रता, डिफालटर्स व दो लाख तक की सीमा कमेटी गठन आदि अड़ंगे लगाकर किसानों को गुमराह कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान सभा के अध्यक्ष चुनाराम पालीयाल ने बताया कि सरकार के ढकोसले आदेश को लेकर मंगलवार को खींवसर में बड़ी संख्या में किसानों ने विरोध जताया व सम्पूर्ण कर्जा माफ करने व स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने तथा फसल की लागत का डेढ़ गुना भाव देने के गारंटी कानून बनाने तक संघर्ष को और तेज किया जाएगा। उधर बैरावास में अखिल भारतीय किसान सभा के महामंत्री कंवराराम गोदारा के नेतृत्व में किसानों ने कर्जा माफी आदेश की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर रामरतन गोदारा, दुलाराम मेघवाल, बजरंग भाटी, कैलाश, राकेश, पलवान, मांगीलाल चौकीदार, धन्नाराम चौहान, हीराराम गोदारा, नरपत बुगासरा, जयपाल, महेन्द्र गोदारा सहित कई जने मौजूद थे। किसानों ने तहसील के खुण्डाला, कुड़छी, नागड़ी, नारवा, कांटिया, पांचला, बिरलोका, आचीणा, माडपुरा, भेड़, टांकला सहित कई गांवों में आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।
कुचेरा. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में मंगलवार को पालड़ी जोधा में कर्जमाफी आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया गया। किसानों ने हाल ही राज्य सरकार द्वारा घोषित कर्जमाफी आदेश को किसानों के साथ छलावा बताया। किसान सभा ग्राम अध्यक्ष कैलाश राईका ने बताया कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर दस दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने का घोषणा पत्र जारी किया था, लेकिन सरकार बनते ही केवल डिफाल्टर किसानों के कर्ज माफ करने, कर्ज माफी के लिए कमेटी बनाने व कर्ज माफी की सीमा दो लाख तक की करने आदि अड़ंगेबाजी शुरू कर दी। किसान सभा ने सरकार द्वारा अड़ंगेबाजी करने का विरोध जताया गया व प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए कर्जमाफी आदेश की प्रतियां जलाई गई। इस मौके पर एसएफआई तहसील अध्यक्ष दिनेश राईका, विकलांग विकास सेवा समिति नागौर जिला उपाध्यक्ष ओमाराम लूंका, मेघाराम, पन्ना राम, मनोहरराम, पप्पू राम, गोपाल, सागर, ओम प्रकाश आदि किसानों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो