scriptसिंह की गर्जना के साथ प्रकट हुए नृसिंह भगवान ने प्रहलाद को दिया आशीर्वाद | Patrika News
नागौर

सिंह की गर्जना के साथ प्रकट हुए नृसिंह भगवान ने प्रहलाद को दिया आशीर्वाद

14 Photos
3 weeks ago
1/14
नृसिंह भगवान
2/14
नागौर @ पत्रिका. नृसिंह चतुर्दशी पर मंगलवार को शहर में भगवान नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न मंदिरों से कीर्तन के साथ रम्मत करते हुए भगवान नृसिंह दोपहर में बंशीवाला पहुंचे। 
3/14
नागौर. गिनाणी तालाब स्थित नृसिंहजी की बगीची में नृसिंह जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। आयोजन से जुड़े भाष्कर खजान्ची व पूर्व पार्षद सपत सेन ने बताया कि पंडित बालेश शर्मा के सानिध्य में पंडित रामकिशोर दाधीच, सतीश व्यास, लक्ष्मीनारायण सिखवाल, धनवन्तरी दाधीच, कैलाश शर्मा, शिवरतन, गोपाल भारद्वाज, शिभू शर्मा व ताराचन्द सारस्वत ने भगवान नृसिंह, माता लक्ष्मी व भक्त प्रहलाद का विधि विधान से महाअभिषेक करवाया। इसके बाद भगवान की आरती की गई। अभिषेक का लाभ श्रीगोपाल, अर्पित सिमरन पित्ती ने लिया। पेटसन गौड गुरु, महेन्द्र गुरु, प्रेम चन्द, कमल चन्द अग्रवाल, मनीष बंसल, देवकिशन सोनी, मनु मणिहार, राजू मराठा गजेन्द्र, कल्प व कुशल खजान्ची, जीतू अग्रवाल, प्रदीप डागा, चन्दप्रकाश अग्रवाल, अमरचन्द सेन, प्रमोद ललवानी, अमीचन्द सुराणा, दीनदयाल कंसारा, योगेश सोनी, तरुण सोनी, कालू सेन, कमल सोनी, उत्तम बोथरा, माखन अग्रवाल आयोजन में जुटे रहे।
खजान्ची ने बताया कि एएसजीआई हॉस्पिटल की ओर से नृसिंह जयन्ती के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र जांच और परामर्श के लिए करीब साठ कूपन बांटे गए। ए.एस.जी. चिकित्सालय के बाबूलाल ने बताया कि जिनको कूपन दिए गए वे चिकित्सालय में पन्द्रह दिवस की अवधि में नि:शुल्क जांच करवा सकेंगे। सपत सेन ने बताया कि लोकेश बोहरा ने नृसिंह अवतार का रूप धारण कर रमत की। इस अवसर पर बड़ी संया में आए लोगों को ठंडाई पिलाई गई।
4/14
नागौर. नृसिंह चतुर्दशी के अवसर पर किशनबाग कल्याण मंदिर में भगवान नृसिंह जयंती मनाई गई। भगवान नृसिंह की रमत देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। विधिविधान से नृसिंह भगवान का पूजन किया गया। पुखराज व्यास (राजा साहब) व मंदिर के पुजारी ठाकुरदत्त व्यास ने नृसिंह अवतार की रमत के लिए स्वरूप धारण करवाया। उसके बाद भगवान नृसिंह श्रद्धालुओं के साथ रमत करते हुए माही दरवाजा स्थित गणेश मंदिर, व्यास पोल स्थित भैरव मंदिर, लोढ़ा का चौंक गणेश मंदिर, बंशीवाला मंदिर, हाथी चौंक गणेश मंदिर, सोनीवाड़ा नृसिंह मंदिर, पित्तीवाड़ा , फतेह भैरू मंदिर, लोहिया का चौक गणेश मंदिर, राम मंदिर, मूथा की बारी गणेश मंदिर, भैरव मंदिर में रमत करते हुए करीब दो किलोमीटर की दूरी तय कर वापस किशन बाग मंदिर पहुंचे। रमत के दौरान सड़क पर खड़े श्रद्धालुओं ने भगवान को नमन किया। इस दौरान मदन पुरोहित, घनश्यामलाल आचार्य, मंछाराम व्यास, बद्रीविशाल छंगाणी, राकेश बोड़ा, उमा शंकर व्यास, कार्तिक आचार्य, गिरिराज व्यास, नवरत्न आचार्य, विजय व्यास, हिमांशु जोशी, ज्ञानेश्वर मूथा, मोहित बोड़ा, अखिलेश बोड़ा, नयन आचार्य, विनोद व्यास, वीरेन्द्र पुरोहित, हिमांशु व्यास, अरविंद बोड़ा, मनोहर व्यास, सुशील जोशी, अजय व्यास, शिवशंकर व्यास आदि मौजूद थे।
शहर के मुंदल माता मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर गूंगसा गली, सत्यनारायण मंदिर, पीपली गली स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, किशनबाग मंदिर, मूथा की बारी स्थित गणेश मंदिर सहित कई मंदिरों से भगवान नृसिंह रमत करते हुए बंशीवाला मंदिर पहुंचे। मार्ग में कई जगह रुककर नृसिंह भगवान के स्वरूप ने रमत की। बंशीवाला पहुंचने के बाद भगवान नृसिंह पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे एवं पांचवी बारी के साथ क्रमश: लगातार 12वीं बारी तक रमत करते रहे। बच्चे व महिलाएं नृसिंह भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए जतन करते रहे। बंशीवाला मंदिर क्षेत्र में पूरे दिन सड़कों मार्गों पर भीड़ रही। मुय रमत देखने के लिए लोग सुबह नौ बजे से ही मंदिर परिसर में पहुंचने लगे।
5/14
नागौर. बंशीवाला मंदिर के पास काठड़िया चौक में नगाड़ा बजाते युवा।
6/14
नागौर. मानासर स्थित करणी माता मंदिर में घूमते मलूके।
7/14
सिंह की गर्जना के साथ प्रकट हुए नृसिंह भगवान ने प्रहलाद को दिया आशीर्वाद
8/14
नृसिंह जयंती पर बंशीवाला मंदिर
9/14
बंशीवाला मंदिर में सुबह नृसिंह भगवान का पूजन कर मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई की गई। शाम को निज मंदिर से रम्मत करते हुए भगवान नृसिंह चौक में परिसर में पहुंचे। भगवान को देखते ही इधर-उधर घूम रहे मलूका गायब हो गए। श्रद्धालुओं के जयघोष के साथ झालर व टंकोरे की धुन पर भगवान नृसिंह रम्मत करते हुए मंदिर की बारियों में पहुंचे।
10/14
प्रतीकात्मक रूप से खंबा फाडकऱ निकले नृसिंह भगवान ने सिंह की गर्जना के साथ हिरण्यकश्यप का पेट फाड़ते हुए उसका वध किया। हर्ष की मुद्रा में भक्त प्रहलाद को गोद में उठाकर आशीर्वाद दिया। उसके बाद करीब एक घंटे तक रम्मत की।
11/14
 वीरेन्द्र पुरोहित नृसिंह भगवान का स्वरूप धारण कर रम्मत की। गर्मी की तपिश के बीच श्रद्धालु भगवान नृसिंह की एक झलक देखने के लिए आतुर नजर आए।
12/14
 पूरा माहौल नृसिंह जयंती महोत्सव के रंग में रंगा रहा।
13/14
धूमधाम से मनाई नृसिंह जयंती नागौर. बंशीवाला मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पहुंचे भगवान नृसिंह तथा उत्साह के साथ मोबाइल में फोटो कैद करते शहरवासी।
14/14
बोल छन नननन... नृसिंह देव की जय...
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.