Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में हुआ प्रेम… ​शि​क्षिका मैरियन राजस्थानी बहू बनी, पढ़ें प्रेम कहानी…

सात समुंदर पार अमेरिका के कैलिफोर्निया की मैरियन गुईडरा से शादी कर नागौर के मुकेश ने अपने गांव को समूचे देश में चर्चा का विषय बना दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur photo

मुकेश गोदारा व मैरियन की रस्म।

नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले के मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा की अनोखी प्रेम कहानी और शादी इन दिनों भारत के साथ विदेश में सु​र्खियां बंटोर रही। सात समुंदर पार अमेरिका के कैलिफोर्निया की मैरियन गुईडरा से शादी कर मुकेश ने अपने गांव को समूचे देश में चर्चा का विषय बना दिया। खास बात यह कि यह शादी पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुई। विवाह मंडूकरा गांव के साथ कुचामन की डीडवाना रोड पर रिसॉर्ट में 26 नवम्बर को संपन्न हुई। इस अनूठी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही।

शादी में विदेशी दुल्हन ने भारतीय परंपरा के अनुसार ही परिधान व पारंपरिक आभूषण पहनकर शादी। मुकेश 2017 में अमेरिका गए थे। जहां एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया निवासी और पेशे से सरकारी शिक्षिका मैरियन गुईडरा से हुई। मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली, फिर प्यार में दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय किया और अपने परिवारों को इस रिश्ते के बारे में बताया। मुकेश के परिवार ने छह महीने पहले अमेरिका जाकर मैरियन और उनके परिवार से मुलाकात की।

रिश्ते को औपचारिक रूप देने के लिए अमेरिका में सगाई की रस्म पूरी की गई। मैरियन का परिवार भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों से बहुत प्रभावित हुआ और उन्होंने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार कर लिया। मुकेश और मैरियन की यहां पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई। शादी के दौरान मंडप में मंत्रोच्चार, सात फेरे, हथलेवा, मांग-भराई और पवित्र अग्नि के समक्ष वचनबद्धता के पल देखकर सभी अतिथि भावविभोर हो गए। शादी की अन्य रस्में कुचामन के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गई। जहां दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने खुशी मनाई।