नागौरPublished: Sep 22, 2022 09:29:42 pm
Sharad Shukla
Nagaur. लम्पी से पीडि़त गोवंश ओं की संख्या में आने लगी कमी
- मृत्यु दर की संख्या में अैसतन कमी आने से अब पशुपालकों को राहत मिलने की उम्मीद
-संक्रमितों में से 57 हजार 181 पशु पूरी तरह से हुए सेहतमंद
नागौर. जिले में करीब साढ़े हजार गोवंशों को निगलने के बाद अब लंपी के वायरस की रफ्तार थमने लगी है। पशुपालन विभाग के अनुसार गोवंशों की मृत्युदर में औसतन पचास प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है। बीमार हुए गोवंशों के सेहतमंद होने की गति भी तेजी से बढ़ी है। अब 57 हजार से ज्यादा से ज्यादा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी उनकी ओर से जिले में ब्लॉक स्तर पर बनी रेपिड रेस्पास टीमों के साथ ही केन्द्रवार बनी टीमें काम करने में जुटी हुई हैं। इलाज करने के साथ लोगों को जागरुक करने का काम भी किया रहा है। इस काम में स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की मदद के साथ काम करने के लिए आगे आए उत्साहित युवाओं की वजह से मुश्किल राह अब आसान नजर आने लगी है।