नागौर

Nagaur patrika news. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ का मंदिर निर्माणार्थ महाभियान शुरू

Nagaur patrika. भामाशाहों ने मंदिर निर्माण के लिए पहले दिन ही दी लाखों की राशियां

नागौरJan 16, 2021 / 09:47 pm

Sharad Shukla

Mahabhiyan begins for the construction of Shri Ram Janmabhoomi shrine

ना्गौर. अध्योध्या में भगवान श्रीराम मंदिर भूमि के निर्माणार्थ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जन-जन तक पहुंच तक पहुंचाने का अभियान युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। मकर सक्रांति से लेकर 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ढाणी ढाणी , नगर नगर व परिवारों से संपर्क अभियान के अंतर्गत भाव व श्रद्धा जागरण का कार्य होगा । इसके पश्चात द्वितीय चरण 31 जनवरी से 15 फरवरी तक होगा । प्रथम चरण के इस अभियान के निमित्त नागौर शासकीय जिले को डीडवाना , मेड़ता व नागौर जिले में विभक्त किया गया है । इसमें नागौर जिले में 5 खंड नागौर तहसील , सांजू , जायल , खींवसर व मूंडवा तहसील तथा नागौर नगर , मूंडवा नगर एवं कुचेरा नगर में कार्यभार व दायित्व सौंपे गए हैं । इसी प्रकार से खंडों को भी मंडल स्तर पर कार्य विभाजन की सुविधा की दृष्टि से वर्गीकृत किया गया है । इस व्यापक कार्य योजना के तहत जिला , खंड व मंडल स्तर की बैठक भी संपन्न की जा चुकी है । इसी प्रकार से नागौर नगर को भी 16 विभिन्न बस्तियों में बांटा गया है । प्रत्येक बस्ती में पांच पांच कार्यकर्ताओं की संपर्क टोली को दायित्व सौंपा गया है । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा प्रकाशित कर पत्रक के माध्यम से राम जन्मभूमि संघर्ष गाथा के माध्यम का परिचय देते हुए संपर्क किया जाएगा । 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के अंतर्गत श्रद्धा निधि के समर्पण का निवेदन किया जाएगा। इसी क्रम में जिला मुख्यालय के रामपोल स्थित रामद्वारा में निधि समर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति के जिला सचिव हेमंत जोशी ने बताया कि इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष भोजराज सारस्वत व माधो दास मोदी द्वारा पांच-पांच लाख , देवकिशन राठी द्वारा एक लाख व ओमप्रकाश कासट द्वारा एक लाख 11 हजार 111 राशि का चेक समर्पित किया गया । इसी प्रकार शिवप्रसाद बंसल द्वारा सात लाख , सत्यनारायण रामदेव कच्छावा ताऊसर द्वारा एक लाख 11 हजार 111, मूंडवा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुखराम फिड़ौदा द्वारा 101000 का सहयोग देने की घोषणा की गई । इस दौरान संरक्षक मंडल सदस्य पुखराज सांखला , मंत्री नृत्य गोपाल मित्तल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक मुकेश भाटी , विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामेश्वर सारस्वत , पूर्व जिला मंत्री देवकिशन राठी , विष्णु चांडक , विक्रम कासट , जिला समिति उपाध्यक्ष हरीराम धारणिया , सदस्य बालकिशन तथा विनोद मोदी , राजेन्द्र टाक , रंजीत देवड़ा आदि उपस्थित थे ।

Home / Nagaur / Nagaur patrika news. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ का मंदिर निर्माणार्थ महाभियान शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.