राजुराम हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नागौरPublished: Sep 17, 2023 11:56:10 pm
- आरोपी पर था 25 हजार का इनाम घोषित
- सांजू बायपास से किया गिरफ्तार
अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते की थी हत्या


डेगाना. डेगाना पुलिस ने पकड़ा मुख्य आरोपी।
डेगाना. पुलिस ने गत 22 अगस्त की रात्रि को अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुटों में हुई आपसी रंजिश में एक गुट की ओर से की गई राजूराम की हत्या के मुख्य आरोपी डांगावास रानेश कमेडिया (28) पुत्र बाबूलाल कमेडिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बजरी माफियाओ ने आपसी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में डेगाना पुलिस अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी रानेश मेडता सिटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पर अनेक प्रकरण दर्ज हैं। डेगाना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने टीम के साथ सांजू बायपास के पास कार्रवाई करते हुए