scriptमकराना में इन धुर विरोधियों ने मिलकर मारा रावण | Makrana Political News | Patrika News
नागौर

मकराना में इन धुर विरोधियों ने मिलकर मारा रावण

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरOct 20, 2018 / 12:56 am

Rudresh Sharma

makrana

rawan dahan

मकराना. चुनाव के मौसम में अजब रंग देखने को मिलते हैैंं, कभी धुर विरोधी साथ साथ दिखते हैं ताेे कभी चुनाव के मैदान में आमने सामने नजर आते हैं. मकराना में भी दशहरे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. पिछले वि‍धानसभा चुनाव में एक दूसरे के सामने चुनाव लडनेे वाले भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने साथ मिलकर रावण मारा. दशहरा महोत्‍सव में विधायक श्रीराम भींचर मुख्‍य अतिथ‍ि थे तो कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष जाकिर गैसावत विशिष्‍ट अतिथि. दाेेेनों ने अन्‍य अतिथियों के साथ रावण दहन किया. बता दें कि पिछला विधानसभाा चुनाव दोनों आमने सामने लडे थे और इस बार भी दोनों अपनी अपनी पार्टियों से टिकट के दावेदार हैं.
दशहरा महोत्सव के तहत मकराना में रावण के पुतले का भव्य आतिशबाजी के साथ दहन हुआ। आपको बता दें कि प्रदेश में कोटा की बाद मकराना के दशहरे का दूसरा नंबर आता है। मकराना ठाकुर चंद्रवीर सिंह चौहान ने रावण के पुतले को तीर चला कर दहन की शुरुआत की। आतिशबाजी का दृश्य काफी देखने वाला था। आकाश में आतिशबाजी अपने रंग बिरंगी फिजाओं को प्रकट कर रहे थी। दहन से पूर्व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक श्रीराम भीचर ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, उपखंड अधिकारी अशोक चौधरी, नगर परिषद सभापति शौकत अली गौड, पुलिस उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह नेहरा महावीर झवर आदि मौजूद थे। उधर दोपहर 3:30 बजे भगवान श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा गाजो बाजो के साथ दशहरा मैदान के लिए रवाना हुई। जो दशहरा दहन के बाद विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री चारभुजा नाथ के मंदिर पहुंची। इस दौरान दशहरा मैदान में विशाल मेले का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी हुई थी।

Home / Nagaur / मकराना में इन धुर विरोधियों ने मिलकर मारा रावण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो