युवक की हत्या करने वाला आरोपी पेड़ से लटका मिला, फंदा भी लोहे के कंटीले तारों का
नागौरPublished: Sep 19, 2023 08:56:47 pm
- भावण्डा में रविवार की रात लोकेन्द्र की हत्या के आरोपी रामनिवास का शव भोपालगढ़ के नाड़सर में पेड़ से लटका मिला
-नाड़सर में था उसका ननिहाल, छिपने के लिहाज से गया था, पुलिस के पकडऩे की आशंका के चलते संभवतया उसने आत्महत्या कर ली


भावंडा गांव में घर के बाहर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी भोपालगढ़ कस्बे के नाड़सर में पेड़ से लटका मिला। यहां उसका ननिहाल है, उसने लोहे के कंटीले तार से आत्महत्या की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
नागौर. भावंडा गांव में घर के बाहर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी भोपालगढ़ कस्बे के नाड़सर में पेड़ से लटका मिला। यहां उसका ननिहाल है, उसने लोहे के कंटीले तार से आत्महत्या की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।