नागौर

माली सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आज

31 जोड़े करेंगे दाम्पत्य जीवन की शुरूआत

नागौरMar 07, 2019 / 06:29 pm

Pratap Singh Soni

Makrana News

मकराना. माली सैनी समाज का 21 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन शुक्रवार को गांगवा रोड स्थित गहलोत कृषि फार्म पर होगा। सामूहिक विवाह समिति छह गांव मकराना, परबतसर, बोरावड़, बिदियाद, कालवा तथा बडू. के तत्वावधान में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार 31 जोड़े विवाह बंधन में बधंकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करेंगे। आयोजन समिति के प्रवक्ता नवरतनमल सिंगोदिया एवं माली समाज के महासचिव महेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार बोरावड़ निवासी पण्डित विमल कुमार पारीक एवं उनके सहयोगी कराएंगे। आयोजन को लेकर ओम प्रकाश सांखला, भंवरलाल गहलोत, राजेश भाटी, नवरतमल सिंगोदिया, महेन्द्र सिंह भाटी, रामस्वरूप सोलंकी, रामबाबू सांखला, तथा मंजू सैनी सहित समिति के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह रहेगा कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 7 बजे मुख्य अतिथि की आगवानी करते हुए 7.15 बजे स्वागत समारोह होगा। कार्यक्रम का 7.30 झंडा रोहण के बाद 8.30 बजे सामेला की रस्म होगी। इसके साथ ही 9.15 बजे तोरण एवं 10 बजे वरमाला कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे पाणिग्रहण संस्कार के बाद दोपहर करीब 2.30 बजे विदाई दी जाएगी।

Home / Nagaur / माली सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.