script

प्रत्येक परिवार के सदस्यों को एक-एक पौधा लगाना चाहिए-भांभू

locationनागौरPublished: Jul 13, 2021 09:38:08 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. एयरफोर्स स्टेशन फलौदी में लगे दो हजार से ज्यादा पौधे

Members of each family should plant a sapling - Bhambhu

Nagaur. Airforce team planting saplings at Phalodi Air Force Station along with Himtaram Bhambhu and representatives of Mahaveer International Organization

नागौर. एयरफोर्स स्टेशन फलौदी में महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से दो हजार से ज्यादा पौधों को लगाया गया। कुल 2100 पौधे लगाए गए। पौधे फलौदी महावीर इंटरनेशलन संस्था की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए थे। ग्रुप कैप्टन राजेश जोशी ने बताया कि सभी पौधे एयरफोर्स टीम एवं संस्था के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से मिलकर लगाए गए। इस वर्ष कुल दस हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य है। इस मौके पर पद्मश्री हिम्मताराम भांभू ने पर्यावरण में पेड़ों की महत्ता समझाते हुए कहा कि पौधों को लगाने के साथ ही इनकी सार-संभाल भी बहुत जरूरी है। प्रत्येक परिवार के सदस्यों को एक-एक पौधे लगाने चाहिए। महावीर इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष अनिल बांठिया ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है। इसलिए पौधों को वृक्ष के तौर पर प्रकृति को समर्पित करने का काम बेहद जिम्मेदारी से करना होगा। इस दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हिम्मताराम भांभू को एयरफोर्स की ओर से एयरफोर्स चीफ राजेश शर्मा ने स्मृति चिह्न दिया। महावीर इंटरनेशनल को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। महावीर इंटरनेशनल की ओर से भी ग्रुप कैप्टन राजेश जोशी को स्मृति चिह्न दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो