नागौर

शाला दर्पण की सुस्ती से मेधावी छात्राओं को न स्कूटी मिली ने छात्रवृत्ति

– शिक्षा विभाग की सरकारी योजनाओं को तरस रही प्रतिभाएं- पिछले दो सत्र से समस्या बरकरार, कई मेधावी विद्यार्थी हो रहे योजनाओं से वंचित
– ग्रामीणों ने कई बार विभाग को करवाया अवगत पर समस्या ज्यों की त्यों
– रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं दर्शा रहा निम्बड़ी चांदावता नामपत्रिका न्यूज नेटवर्क

नागौरJun 29, 2022 / 11:08 pm

Ravindra Mishra

स्कूटी,स्कूटी,स्कूटी,स्कूटी

राजवीर रोज
खजवाना (nagaur). जिला कलक्टर शिक्षा विभाग की बैठकों में निर्देश दे रहे हैं कि कोई भी विद्यार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शाला दर्पण की सुस्ती का खामियाजा मेधावी विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
जिले के मूण्डवा ब्लॉक के निम्बड़ी चांदावता ग्राम पंचायत 2020 से पहले तक डेगाना पंचायत समिति के अन्तर्गत आती थी। गत 1 अप्रेल 2020 को निम्बड़ी चांदावता को डेगाना पंचायत समिति से मूण्डवा पंचायत समिति में स्थानान्तरित कर दिया था। इससे प्रशासन को कितनी सहूलियत हुई इते लेकर तो कुछ कहा नहीं जा सकता पर मेधावी विद्यार्थियों को परेशानी जरूर हुई है। दरअसल राजस्थान सरकार की मेधावी छात्रवृति योजनाएं इस ग्राम पंचायत के विद्यार्थियों के लिए मात्र कागजी बनकर रह गई है।जब विद्यार्थी एसएसओ पोर्टल पर जाकर छात्रवृति योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरते हैं तो डाटा जन आधार से स्वत: अंकित हो जाते हैं। इसमें निम्बड़ी ग्राम पंचायत के विद्यार्थियों की पंचायत समिति मूण्डवा होने से ब्लॉक के कॉलम में मूण्डवा अंकन हो जाता है अब समस्या यह है कि मूण्डवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत वाले खाने में निम्बड़ी चांदावता का कोई ऑप्शन खुलता ही नहीं है। इस समस्या को लेकर पिछले सत्र में भी विद्यार्थियों ने पीईईओ से शिकायत की थी। निम्बड़ी पीईईओ ने अपने स्तर पर समस्या के समाधान के लिए पत्राचार भी उच्चाधिकारियों से किए, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया।
इस सत्र में भी यह समस्या मेधावी विद्यार्थियों के सामने है और इसका समाधान शिक्षा विभाग के पास नहीं है। पिछले सत्र में कई विद्यार्थी योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित रह गए थे। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस सत्र में भी कई विद्यार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के अन्तर्गत निम्बड़ी चांदावता व ढाढरिया कलां गांव आते हैं।
इन योजनाओं में नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन1. कालीबाई स्कूटी योजना

2. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना3. अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना

4. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग छात्रवृत्ति योजना

मेहनत से बनाए 93.20 प्रतिशत, लेकिन नहीं मिल रहा योजना का लाभमैंने पिछले सत्र में 12 वीं विज्ञान वर्ग में मेहनत से 93.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए। एसएसओ पोर्टल से काली बाई स्कूटी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहा तो निम्बड़ी ग्राम पंचायत का नाम ऑप्शन ही नहीं था। मजबूरन दूसरे जगह से फॉर्म लगाना पड़ा, लेकिन अब लाभान्वित सूची में नाम होने के बावजूद पेंडिग ऐट हैडक्वाटर्स बता रहा है। अगर ग्राम पंचायत का नाम पोर्टल पर दर्शाता तो योजना का लाभ मिल जाता।
राजनंदिनी राठौड़छात्रा, निम्बड़ी चांदावता

कोई सुनने वाला नहीं

कई बार निम्बड़ी विद्यालय के पीईईओ को इस सम्बन्ध में अवगत करवाया, लेकिन दो सत्र बीतने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ । गांव के मेधावी विद्यार्थी परेशान हैं। संबधित विभाग को जल्द समाधान करना चाहिए।जगदीश घोटिया,
ग्रामीण, निम्बड़ी चांदावता

इस बारे में जानकारी नहींमैंने जून माह में ही चार्ज सम्भाला है। इस बारे में जानकारी नहीं है। उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।

दिलीप सिंहकार्यवाहक पीईईओ, निम्बड़ी चांदावता

जल्द समाधान करवा दिया जाएगा
मुझे इस बारे में आप से आज ही पता चला है। जल्द ही जयपुर शाला दर्पण कार्यालय में सम्पर्क करके समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। विद्यार्थी की समस्या हमारी समस्या है।सीताराम निर्मल

सीबीईओ, मूण्डवा

Home / Nagaur / शाला दर्पण की सुस्ती से मेधावी छात्राओं को न स्कूटी मिली ने छात्रवृत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.