जानकारी अनुसार सोमवती अमावस्या पर पुष्कर में घाटी के बंदरों को गुलगुले, फल-फ्रूट देने सहित दान पुण्य के कार्य कर वापस मेड़ता लौटते समय सुबह 11.30 बजे करीब पालिकाध्यक्ष टाक की कार टेहला के पास सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई। भिड़ंत में पालिकाध्यक्ष की कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। मामूली रूप से चोटिल हुए पालिकाध्यक्ष टाक को उपचार के लिए अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उनके सीने में चोट लगी। सूचना मिलने पर मेड़ता से पुत्र मुकेश टाक मौके पर पहुंचे। पार्षद जाकिर खान, दिलीप टाक, ओमप्रकाश गहलोत सहित जनप्रतिनिधि और परिजन पालिकाध्यक्ष की कुशलक्षेम पूछने अजमेर गए।
एयरबेग खुले, बड़ा हादसा टला इसे दान-पुण्य का ही असर कह सकते हैं कि पालिकाध्यक्ष को गंभीर चोटे नहीं लगी। दुर्घटना के समय पालिकाध्यक्ष स्वयं कार चला रहे थे। पालिकाध्यक्ष तथा कार में सवार परिवार के छोटे बच्चों को एयरबेग खुलने की वजह से मामूली चोटे ही लगी।
पांच वार्डो के शिविर से पालिका को 70 हजार की आय
मेड़ता में प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर लगातार शिविर आयोजित हो रहे हैं। जहां लोगों को पट्टा दिए जाने के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को यहां पब्लिक पार्क में वार्ड 35 से 40 के लिए शिविर हुआ। जिससे पालिका को 70 हजार की आय हुई।
मेड़ता में प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर लगातार शिविर आयोजित हो रहे हैं। जहां लोगों को पट्टा दिए जाने के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को यहां पब्लिक पार्क में वार्ड 35 से 40 के लिए शिविर हुआ। जिससे पालिका को 70 हजार की आय हुई।
सार्वजनिक नेहरु उद्यान में हुए प्रशासन शहरों के संग शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की पत्रावलियों की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए मौके पर निस्तारण किया गया। सुबह से शाम तक चले शिविर में अलग-अलग मद्दों से पालिका को 70 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ। इसमें नियमन, नामांतरण, जन्म प्रमाण पत्र सहित कार्य शामिल है। पार्षद जाकिर खान सांखला ने बताया कि शिविर के दौरान बाल विकास कार्यालय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीडीपीओ डालूराम कुमावत की मौजूदगी में गोद भराई की रस्म निभाई।