script

विवाह में दहेज नही लेकर दिया समाज को दिया दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश

locationनागौरPublished: Mar 08, 2019 06:40:42 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

डीडवाना के सिंघी बास में हुई शादी, विधायक चेतन डूडी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया अनुकरणीय पहल

Didwana News

Didwana News

डीडवाना. शहर के सिंघी बास में गुरुवार रात को हुई शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय रही। एक रुपया व नारियल बतौर शगुन लेकर की गई इस शादी को लोगों ने समाज के लिए अनुकरणीय पहल बताया। सिंघी बास निवासी शिवलाल एक पुत्र लक्ष्मण की शादी डीडवाना के झालरा बास निवासी शिवभगवान टाक की पुत्री दीपिका से व दूसरे पुत्र करण की शादी लाडनूं के मंगलपुरा निवासी मदनलाल भाटी की पुत्री सन्तोष के साथ गुरुवार को सम्पन हुई। दोनों ही शादी में दूल्हों ने वधू पक्ष से बतौर शगुन एक रुपया नारियल लेकर जीवन संगनियों का हाथ थामा। शिवलाल का परिवार सामाजसेवा से जुड़ा हैं। इससे पहले भी गत नवम्बर 19 को भी इसी परिवार के गोविन्दलाल ने अपने पुत्र गोपाल की शादी मंगलपुरा निवासी विजयकुमार भाटी की पुत्री हेमलता के साथ की थी। एक रुपया व नारियल शगुन के रूप में लेकर शादी करने वाले दोनों भाई है, एक भाई उदाराम चौहान नगर कांग्रेस अध्यक्ष व डीडवाना माली समाज के अध्यक्ष है। परिवार की इस अनुकरणीय पहल के बाद डीडवाना विधायक चेतन डूडी, भाजपा नेता जितेंद्रसिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष हीरा लाल सोलंकी, पार्षद गणपत तंवर, ज्योतिबा फूले संस्थान के प्रदेश अध्य्क्ष मांगीलाल पंवार, कैलाश सोलंकी, वीरेंद्र भाटी मंगलपुरा, निर्मल चौहान सहित अन्य ने प्रशंसा कर दहेज प्रथा का विरोध करने वाले इस प्रयास की सराहना की।

ट्रेंडिंग वीडियो