scriptचित्रों के माध्यम से दिया मतदान का संदेश | Message of voting through pictures | Patrika News

चित्रों के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

locationनागौरPublished: Nov 05, 2018 05:22:57 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

चित्रकाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

mundwa news

चित्रों के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

मूण्डवा. निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम, राजस्थान पत्रिका के ‘मेरा वोट मेरा संकल्प ’अभियान तथा नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर वोट का महत्व’ थीम पर रविवार को सुबह 11 बजे से नगर पालिका सभाकक्ष में चित्रकाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के 7 विद्यालयों के 44 प्रतिभागी शामिल हुए। लोकतंत्र में मतदाता की यह शक्ति कितनी महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति को वोट क्यों डालना चाहिए। इससे बच्चे इस प्रतियोगिता की थीम समझ कर इसके अनुरूप अपनी कल्पना में रंग भरे।

नागौर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मुरारीलाल शर्मा के निर्देशन में प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई। जूनियर वर्ग में 19 विद्यार्थियों तथा सीनियर वर्ग में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को लाखोला तालाब पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
गौरतलब है कि मतदान के प्रति जनजागरूकता अभियान में मूंडवा के नागरिकों की भागीदारी के लिए इस बार लाखोलाव तालाब पर 6 नवम्बर को दीपदान के माध्यम से मतदान का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप कार्यक्रम के जिला प्रभारी राजपाल सिंह, नागौर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मुरारीलाल शर्मा खास मेहमान होंगे। कार्यक्रम में दीपदान के साथ सरोवर की आरती तथा आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस दौरान ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों की अभिव्यक्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी होगी। अपने हुनर में माहिर बाल कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे।

इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, श्रीवागीश्वरी विद्या मंदिर, सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर, संस्कार बाल निकेतन, पाराशर शिक्षण संस्थान तथा गायत्री शिक्षण संस्थान की प्रतियोगिता में सहभागिता रही। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी, कनिष्ठ अभियंता कमलेश फूलफगर, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य भंवर लाल जाट, शिक्षक किरण शर्मा, रहमान देवड़ा, पांचाराम लटियाल, सुरेश शर्मा, श्यामसुंदर जांगिड़, कनिष्ठ लिपिक रामरतन सेन, रूपेश पाराशर, भागीरथ सेठिया, शांतिलाल बीसीएमओ डॉक्टर राजेश बुगासरा, का विशेष सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो