नागौर

भूखंड बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

रुपए ऐंठने के बाद रजिस्ट्री करवाने से किया मना, मामला दर्ज

नागौरJan 06, 2018 / 11:25 pm

Dharmendra gaur

Nagaur Fake Land Registery News

नागौर. कोतवाली थाना में शहर के प्रताप सागर तालाब के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने न्यायालय के इस्तगासे के जरिए दो जनों के खिलाफ भूखंड बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बांकल माता मंदिर प्रताप सागर के पास रहने वाले रामेश्वर प्रसाद रामावत पुत्र हीरालाल रामावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपित सीताराम पुत्र प्रेमचंद हिन्दू तेली व सुरेश पुत्र रामूराम साद ने करीब साढ़े पांच वर्ष पहले उससे सम्पर्क कर उनके द्वारा गुड़ला गांव की सरहद में खसरा नम्बर 224 रकबा 7 बीघा में गुरु कृपा नगर नाम से आवासीय कॉलोनी काटकर उसमें भूखंड खरीदने के लिए प्रेरित किया। आरोपितों ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक भूखंड के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कॉलोनी में 30 फीट चौड़े रास्ते होंगे व किश्तों की राशि पूरी होते ही रजिस्ट्री करवा कर म्यूटेशन करवा दिए जाएंगे। आरोपितों पर विश्वास कर उसने कॉलोनी में चार भूखंड खरीद लिए तथा साई पेटे 80 हजार रुपए देकर 3 लाख 20 हजार रुपए की किश्त करवा ली। किश्तों की पूरी राशि जमा कराने के बाद जब आरोपितों को रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो वे आनाकानी करने लगे। उन्होंने जो भूखंड बताए थे, वहां पर न तो नक्शे में बताए अनुसार 30 फीट रोड मिली और न ही भूखंड। आरोपितों ने षडय़ंत्र के धोखाधड़ी की है और अब धमकियां और देने लगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


मारपीट में दो जने गंभीर घायल
नागौर. सदर थाना क्षेत्र के ढींगसरा गांव में खेत की तारबंदी करते समय कुछ युवकों द्वारा दो भाइयों के साथ गंभीर मारपीट की गई, जिससे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार ढींगसरा निवासी कालूराम व रामस्वरूप पुत्रगण चीमाराम शनिवार को खेत की तारबंदी कर रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गंभीर मारपीट कर दी, जिससे घायल दोनों भाइयों को जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
परेवड़ी के उप सरपंच के साथ मारपीट
चितावा. कुचामन पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत परेवड़ी के उप सरपंच राज सिंह के साथ मारपीट का पुलिस थाना चितावा में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत परेवड़ी के उप सरपंच राज सिंह ने पुलिस थाना चितावा में लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत परेवड़ी में सीमेंटेड गौरव पथ सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य को देखने के लिए गया जहां अनियमितताएं पाई गईं। जिसकी सुचना सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता को दी। विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को कार्य बन्द करने के आदेश दिए। इस दौरान गांव के ही मनोहर सिंह पुत्र मांगू सिंह, नरेन्द्र सिंह पुत्र रिछपाल सिंह, मांगू सिंह पुत्र फतेह सिंह, माल सिंह पुत्र हणमान सिंह, धीरू सिंह पुत्र दशरथ सिंह, दशरथ पुत्र फतेह सिंह आदि ने मारपीट की जिससे चोटें आई। मारपीट के दौरान हाथ से सोने की अंगूठी व जेब से छप्पन हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गोपाल राम बलारा कर रहे है। रिपोर्ट में उप सरपंच ने बताया कि उसकी 17 फरवरी को शादी है। आरोपितों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। इसलिए सुरक्षा प्रदान की जाए।
पुलिस को देख युवक भागने लगा तो पकड़ा गया
मौलासर. रात्रि गश्त कर रही मौलासर पुलिस ने बीती रात एक युवक को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। हालांकि पकड़े गए युवक को बाद में न्यायालय से जमानत मिल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाउदसर निवासी एक 19 वर्षीय युवक पवन कुमार पुत्र कानाराम नायक देर रात्रि को दाउदसर बस स्टैंड पर स्थित एक ढाबे के पास दुबक कर बैठा था। इसी दौरान जैसे ही रात्रि गश्त कर रही मौलासर पुलिस की गाड़ी बस स्टैंड पर जाकर रुकी, युवक पुलिस से छिपता हुआ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने पकड़ कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया।
ताश-पत्ती पर जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
मेड़ता सिटी. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार शाम टैक्सी बस स्टैंड पर ताश-पत्ती पर दाव लगाकर जुआ खेलते साढ़े 15 हजार रुपए नकदी सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस को देर शाम मुखबिर से ताश-पत्ति पर जुआ खेलने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन फाटक संख्या सी-11 के समीप टैक्सी बस स्टेण्ड पर कार्रवाई कर पांच युवकों को जुआ खेलते नकदी सहित गिरफ्तार किया। थाना सब इंस्पेक्टर छीत्तर खां ने सतवीर सिंह, छोटूराम, पेमाराम के साथ कार्रवाई करते हुए टैक्सी बस स्टेण्ड पर जुआ खेल रहे मेगादण्ड निवासी रामस्वरुप, मेड़ता निवासी शिवराम, मोहम्मद इंसाफ, मुकंदर तथा सलीम को 15495 रुपए नकदी सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गाली-गलौच कर मारपीट
मकराना. जातिसूचक गाली-गलौच कर मारपीट करने का एक मामला शनिवार को पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। कालवा छोटा निवासी गोपाल नायक ने अपनी दर्ज रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि गत गुरुवार रात्रि जब वह अपने घर से गांव में सब्जी लेने जा रहा था तब एकराय होकर आरोपित विक्रम सिंह, भंवर सिंह, शिवराम सिंह एवं प्रवीण सिंह उर्फ टीनू ने उसके साथ जातिसूचक गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। मामले की तफ्तीश पुलिस उपाधीक्षक पूनम सिंह विश्रोई कर रहे हैं।

Home / Nagaur / भूखंड बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.