पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को निरुद्ध किया है तथा आरोपी के कब्जे से 16 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी सहित नकदी बरामद की है, जिनकी कुल कीमत करीब 11 लाख रुपए है। जिले के मेड़ता वृत्त में प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के घर में चोरी कराने का यह दूसरा मामला सामने आया है। कुछ माह पूर्व गोटन थाने में एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के घर में करीब एक करोड़ की चोरी करवाई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 15 मई को को परिवादी ने थाना पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 14 मई को वह तथा उसकी पत्नी घर से बाहर गए हुए थे। पीछे से उसके घर पर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व 14500 रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। दौराने अनुसंधान घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया।
घटनास्थल के आस-पड़ौस व कस्बा मेड़तासिटी में कैमरों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए तथा घटना स्थल के बीटीएस डाटा डम्प लिए एवं सीडीआर प्राप्त की जाकर कुछ सदिग्ध मोबाइल नम्बरों की सीडीआर नकलवाई जाकर सीडीआर का विश्लेषण किया गया तो सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिका बालिका ने अपने प्रेमी को उदयपुर से बुलाकर खुद के ही घर में चोरी करवाई। नाबालिग बालिका प्रेमी के साथ मिलकर सोने-चांदी के जेवरात व नकद रुपए की चोरी की। इस घटना की वारदात को अंजाम देने वाले मेघवालों का बास बोरूंदा निवासी विकास (19) उर्फ विक्की पुत्र पप्पुराम मेघवाल को गिरफ्तार किया।
ये रहे टीम में शामिल
चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस थाना मेड़तासिटी के थानाधिकारी राजवीर सिंह के साथ हैड कांस्टेबल जेठाराम, कांस्टेबल अनीष खां, कमल किशोर, अकरम खान, मुकेश छाबा, प्रकाश, रामाकिशन, सचिन मण्डीवाल, महिला कांस्टेबल सुशीला सहित हैड कांस्टेबल जेठाराम, कांस्टेबल कमल किशोर आदि का सहयोग रहा।
चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस थाना मेड़तासिटी के थानाधिकारी राजवीर सिंह के साथ हैड कांस्टेबल जेठाराम, कांस्टेबल अनीष खां, कमल किशोर, अकरम खान, मुकेश छाबा, प्रकाश, रामाकिशन, सचिन मण्डीवाल, महिला कांस्टेबल सुशीला सहित हैड कांस्टेबल जेठाराम, कांस्टेबल कमल किशोर आदि का सहयोग रहा।