अजमेर

जुटेंगे देश के 13 स्कूल, मॉडल युनाइटेड नेशन्स कॉन्फे्रंस 29 से

अजमेर में होगी युनाइटेड नेशन्स कॉन्फे्रंस। कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे विद्यार्थी।

अजमेरAug 27, 2016 / 04:05 pm

raktim tiwari

United Nations

मयूर स्कूल में 29 से 31 अगस्त तक मॉडल युनाइटेड नेशन्स कॉन्फे्रंस होगी। इसमें देश के 13 पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थी विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
उपाचार्य अधिराज सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को सुबह 9 बजे राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मॉडल युनाइटेड नेशन्स कॉन्फे्रंस का शुभारंभ करेंगे। 31 अगस्त को दोपहर 12.45 बजे होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अभिमन्यु सिंह होंगे। 
कॉन्फे्रंस के दौरान युनाइटेड नेशन्स मानवाधिकार परिषद का एजेन्डा आर्थिक उदारीकरण के दौर में श्रम अधिकार, सुरक्षा परिषद का एजेन्डा आत्मरक्षा एवं सेना और नागरिक सुरक्षा, आर्थिक एवं सामाजिक परिषद का एजेन्डा ग्लोबल वार्मिंग के दौर में संतुलित एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा से उम्मीद होगा।
यह स्कूल लेंगे भाग

दिल्ली पब्लिक और सिंधिया स्कूल ग्वालियर

आरकेके गल्र्स स्कूल जोधपुर

महारानी गायत्री देवी स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय जयपुर

संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस भीलवाड़ा

जेनेसिस ग्लोबल स्कूल नोएडा
 मेयो कॉलेज, मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल

संस्कृति द स्कूल

सेंट स्टीवन्ज स्कूल और मयूर स्कूल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.