scriptबंदरों के हमले से छत से कूदने से बचाया | Monkey attack saved from jumping off the roof | Patrika News

बंदरों के हमले से छत से कूदने से बचाया

locationनागौरPublished: Nov 04, 2019 06:59:07 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

बंदरों ने किया बालिका पर हमला

Ladnun News

लाडनूं बंदरो के हमले से घायल हुयी बालिका

लाडनूं. स्थानीय रामद्वारा रोड़ पर स्थित एक घर मे अपने घर की छत पर खेल रही बालिकाओं पर एक साथ 3 बंदरो ने अचानक धावा बोल दिया जिससे दो बच्चियां तो भागकर छत पर बनी रसोई में छिप गईं वहीं एक बच्ची के बाहर रह जाने से बंदर द्वारा हमले में उसके शरीर पर विभिन्न जगह खरोंचने के निशान बन गए। प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 9 में पढऩे वाली 13 वर्षीय बच्ची मोनिका जांगिड़ के हाथ व पैर पर चोट लगी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची बंदरो के अचानक हमले से बुरी तरह घबरा कर आनन फानन में बचाव के चक्कर मे छत से कूदने का प्रयास करने वाली ही थी कि आस पास में हल्ला सुनकर पास स्थित पंचमुखी हनुमान ज्वेलर्स दुकान पर कार्य कर रहे युवा सामाजिक कार्यकर्ता ललित सोनी ने तुरन्त हिम्मत दिखाते हुए लकड़ी के साथ छत पर चढकऱ बंदरों को भगाते हुए लडक़ी को बंदरो के चंगुल से छुड़वाया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। घटना के बाद बच्ची को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहा उसे प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है।

वन विभाग पर नील गाय का उपचार नहीं करने का आरोप
मकराना. निकटवर्ती ग्राम मोड़ी चारणा के ग्रामीणों ने वन विभाग पर समय रहते उपचार नहीं किए जाने से एक नील गाय के मरने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम मोड़ी चारण में विचरण के दौरान एक नील गाय घायल हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। इस बाबत वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके द्वारा अवगत कराने के करीब 3 घंटे बाद वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे, इस दौरान उपचार के अभाव में घायल नील गाय ने दम तोड़ दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो