scriptMonsoon Update Rajasthan, Imd Rain Alert Today, weather forecast next 4 days | Monsoon Update: मौसम में अचानक आया बदलाव, कुछ देर में इन 11 जिलों में होगी बारिश | Patrika News

Monsoon Update: मौसम में अचानक आया बदलाव, कुछ देर में इन 11 जिलों में होगी बारिश

locationनागौरPublished: Aug 19, 2023 06:33:00 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Monsoon Update Rajasthan: मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। जयपुर में शनिवार सुबह हल्की बौछारें गिरने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कई जगह बारिश बारिश हुई।

rain_alert_latest_weathet_update.jpg

Monsoon Update Rajasthan: मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। जयपुर में शनिवार सुबह हल्की बौछारें गिरने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में करौली, सपोटरा, हिंडौन, बयाना, विराटनगर, डीग, महवा, खंडार, राजाखेड़ा, वनस्थली, बुहाना, गंगापुर, बसेड़ी, बामनवास, नदबई, नादौती, बौंली, शाहबाद, सवाईमाधोपुर, दौसा, किशनगढ़बास, टोंक, फांगी, कुचामन और निवाई में बारिश हुई। पिछले 15 दिन से बारिश के थमे दौर और पारे में बढ़ोतरी के कारण खेतों में फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई। किसानों को बारिश नहीं होने पर फसलें जलने की आशंका ने चिंता में डाल दिया, लेकिन अब आसमान से अमृत बरसने की उम्मीद किसानों में जगी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.