नागौरPublished: Aug 19, 2023 06:33:00 pm
santosh Trivedi
Monsoon Update Rajasthan: मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। जयपुर में शनिवार सुबह हल्की बौछारें गिरने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कई जगह बारिश बारिश हुई।
Monsoon Update Rajasthan: मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। जयपुर में शनिवार सुबह हल्की बौछारें गिरने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में करौली, सपोटरा, हिंडौन, बयाना, विराटनगर, डीग, महवा, खंडार, राजाखेड़ा, वनस्थली, बुहाना, गंगापुर, बसेड़ी, बामनवास, नदबई, नादौती, बौंली, शाहबाद, सवाईमाधोपुर, दौसा, किशनगढ़बास, टोंक, फांगी, कुचामन और निवाई में बारिश हुई। पिछले 15 दिन से बारिश के थमे दौर और पारे में बढ़ोतरी के कारण खेतों में फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई। किसानों को बारिश नहीं होने पर फसलें जलने की आशंका ने चिंता में डाल दिया, लेकिन अब आसमान से अमृत बरसने की उम्मीद किसानों में जगी है।