Video : मूंग को लग रहा सरकारी उदासीनता का 'घुन'
नागौरPublished: Oct 13, 2022 01:35:01 pm
पत्रिका मुद्दा - सरकार के कान पर नहीं रेंग रही 'जूं' - एमएसपी पर मूंग खरीद करने को लेकर सरकार ने अब तक जारी नहीं किए दिशा-निर्देश
- किसानों के घरों में मूंग में लग रहा घुन, मजबूरी में सस्ते दाम पर बेचने को मजबूर


Moong is feeling 'mite' of government apathy
नागौर. सरकारी ढिलाई के चलते मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद नहीं होने तथा मौसम में बार-बार आ रहे बदलाव के कारण किसानों के घरों में रखे मूंग को घुन लग रहा है। किसानों के लिए घरों में मूंग स्टोर करके रखना मुश्किल हो रहा है, इसके बावजूद सरकार ने अब तक एमएसपी पर मूंग खरीद को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।