script9800 से अधिक लोगों ने लगवाई राहत के टीके की पहली डोज | More than 9800 people got their first dose of vaccine | Patrika News

9800 से अधिक लोगों ने लगवाई राहत के टीके की पहली डोज

locationनागौरPublished: May 15, 2021 09:48:09 pm

Submitted by:

shyam choudhary

मिशन अगेंस्ट कोरोना इन नागौर : 18-44 आयु वर्ग में आमजन का कोविड वैक्सीनेशन, 49 टीकाकरण सत्र हुए आयोजित

More than 9800 people got their first dose of vaccine

More than 9800 people got their first dose of vaccine in Nagaur

नागौर. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे टीकाकरण की मुहिम के तहत शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण किया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला एवं ब्लॉक स्तर की टीम ने कोविड वैक्सीनेशन के टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन के लिए आयोजित हुए टीकाकरण में शनिवार शाम 5 बजे 9 हजार 800 से अधिक लोगों ने राहत के मंगल टीके की पहली डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में आमजन के टीकाकरण के लिए नागौर, डेगाना, कुचामन, मकराना, मेड़ता तथा रियांबड़ी ब्लॉक के 49 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जहां पूर्व में ऑनलाइन पंजीयन करवा चुके आमजन का ही टीकाकरण किया गया। सभी टीकाकरण सत्रों में नियुक्त विभागीय स्टॉफ एवं तकनीकी कार्मिकों द्वारा पहले लाभार्थी का वेरिफिकेशन कम्प्यूटर पर करने के बाद ही टीकाकरण किया गय।
जिला स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, सहित ब्लॉक स्तर से संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उनकी टीम ने टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग की।
अधिवक्ताओं के लगाई वैक्सीन
शहर के श्री वल्लभ रामदेव पित्ती अस्पताल भवन में शनिवार को न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्ताओं के वैक्सीन लगाई गई। अधिवक्ता संघ नागौर के महासचिव दिनेश हेडा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

यहां आयोजित हुए टीकाकरण सत्र
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दवेनगर, पुराना अस्पताल, लोहारपुरा के अतिरिक्त नागौर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में अलाय, जोधियासी, रोहिणी व गुढ़ाभगवानदास के चिकित्सा संस्थान पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के डेगाना ब्लॉक में राजकीय सीएचसी डेगाना के अतिरिक्त ब्लॉक क्षेत्र के हरसौर, ईडवा, कितलसर, पुंदलौता, जाखेड़ा, खुड़ीकलां, बांवरला, सांजू, पालड़ीकलां व बुटाटी तथा कुचामन ब्लॉक में राजकीय उप जिला अस्पताल कुचामन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुचामन सिटी व नावां के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त कुकनवाली, मारोठ, लालास, राजलिया के राजकीय चिकित्सा संस्थान में 15 मई, शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इसी प्रकार मेड़ता ब्लॉक क्षेत्र में राजकीय सीएचसी मेड़ता, जनता क्लिनिक के अतिरिक्त गोटन, मेड़ता रोड, हर्षोलाव, डांगावास, धनापा, गगराना, बासनी सेजा, कुराड़ा, नोखा चांदावता, रेन तथा खाखडक़ी तथा मकराना ब्लॉक में सीएचसी मकराना के अतिरिक्त बोरावड़, बुडसू, गच्छीपुरा, रानीगांव, बिल्लू, जाखली, जूसरी, बेसरोली तथा मनाना तथा रियांबड़ी के राजकीय चिकित्सा संस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग में कोरोना से बचाव के लिए 15 मई, शनिवार को टीकाकरण सत्र हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो