scriptNagaur patrika news. दो दर्जन से अधिक कौवे मर गए, अलर्ट | More than two dozen crows died, alert | Patrika News

Nagaur patrika news. दो दर्जन से अधिक कौवे मर गए, अलर्ट

locationनागौरPublished: Jan 05, 2021 11:26:52 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika-पशुपालन विभाग ने जिले के विभागीय चिकित्साधिकारियों को दिए निर्देश, चिकित्सा विभाग विभाग को सेंपल रिपोर्ट का इंतजार

More than two dozen crows died, alert

More than two dozen crows died, alert

नागौर. जिले में पक्षियों के मरने की घटना के बाद चिकित्सा विभाग को रेड अलर्ट कर दिया गया है। इसके बाद भी जिले में पक्षियों के मरने की घटनाओ को लेकर बहुत ज्यादा सक्रियता नहीं बरती जाने से स्थिति विकट होने लगी है। हालांकि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में भी चिकित्सा विभाग के एपेडेमिक प्रभारी की ओर से ब्लॉकवार रोजाना की गतिविधियों लिए जाने के साथ स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी गई है। कालवा की घटना के बाद सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों मे निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सेंपल अभी तक नहीं आए हैं, लेकिन पक्षियों के लगातार मरने की घटनाएं बढऩे से बर्ड फ्लू की आशंका ही लग रही है। पशुपालन के अनुसार बड़ी खाटू, मेड़ता में 10-10 कौवे और नौ कौवे परबतसर में मर गए। इन सभी के सेंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी चिकित्सा प्रभारियों को केन्द्रवार दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि कहीं भी पक्षियों के मरने की घटना होने की स्थिति में पशुपालन विभाग के चिक्त्सिाकर्मी खुद जाकर मौके का निरीक्षण करेंगे। इधर एपेडिेमिक प्रभारी साकिर का कहना है कि सेंपल रिपोर्ट आने तक विभाग की ओर से एहतियातन केवल ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

वन विभाग ने भी जारी किए कंट्रोल रूम नंबर
वन विभाग की ओर से पक्षियों एवं पशुओं के मरने पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसमें सभी के पंचायतवार अलग-अलग नंबर भी भी जारी कर दिए गए हैं। इस पर भी ऐसी किसी भी घटनाओं की जानकारी दी जा सकती है। इसमें यह नागौर, खींवसर, मूण्डवा 6377875045, 9772814144, डेगाना, रियाबड़ी, मेड़ता, भैरूंदा, मेड़ता के लिए 9828171769, डीडवाना, मकराना, मौलासर के लिए 9772148437, 9460756437, लाडनू 9462541883, 8432126216, कुचामन, नावां 9413679635, परबतसर 8003751605 आदि नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो