scriptMP Beniwal took the meeting of discom officers | वीडियो : सांसद बेनीवाल ने ली डिस्कॉम अ​धिकारियों की क्लास, बोले - जिले में एक भी ढाणी विद्युतीकरण से वंचित न रहे | Patrika News

वीडियो : सांसद बेनीवाल ने ली डिस्कॉम अ​धिकारियों की क्लास, बोले - जिले में एक भी ढाणी विद्युतीकरण से वंचित न रहे

locationनागौरPublished: Jul 05, 2023 09:46:26 pm

Submitted by:

shyam choudhary

नागौर में सांसद बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक का हुआ आयोजन,प्रदेश में हुई पहली बैठक

 

MP Beniwal took the meeting of discom officers
MP Beniwal took the meeting of discom officers
नागौर. भारत सरकार के निर्देशों के बाद सांसदों की अध्यक्षता में बनी जिला विद्युत समिति की राजस्थान में पहली बैठक नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की विद्युत से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और विद्युतीकरण से जुड़ी जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जहां बेनीवाल ने अभियंताओं को जनता का कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही, वहीं कई अभियंताओं की कार्यशैली को लेकर प्राप्त शिकायतों को लेकर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की। सांसद ने कहा कि नागौर में रहना है तो काम करना होगा, वरना अपना तबादला करवा लें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.