Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Story: राजस्थानी युवक को विदेशी मैम से हुआ प्यार, सरहद पार से लाकर गांव में रचाई शादी

Foreign Girl Love Story: राजस्थान के लड़के को अमेरिका के कैलिफोर्निया में युवती से प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी रचा ली है। इस शादी से दोनों के परिवार वाले भी काफी खुश हैं। वहीं, इस शादी की जिलेभर में खूब चर्चा हो रही है।

2 min read
Google source verification
Mukesh-Godara-Marion-Guidara-marriage
Play video

नागौर। कहते हैं कि प्यार सरहद की बेड़ियों को तोड़ देता है। कुछ ऐसी ही लव स्टोरी राजस्थान के डीडवाना जिले में सामने आई है। यहां सात समंदर पार से आई एक विदेशी युवती ने डीडवाना के मंडूकरा में हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी संग शादी रचाई है। यह शादी इन दिनों जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों को अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी रचा ली है। इस शादी से दोनों के परिवार वाले भी काफी खुश हैं।

दरअसल, डीडवाना जिले के मंडूकरा गांव का रहने वाले मुकेश गोदारा साल 2017 से अमेरिका की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात साल 2021 में कैलिफोर्निया की रहने वाली मैरियन गुईडरा से हुई, जो सरकारी टीचर भी है। धीरे—धीरे दोनों की ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला लिया।

अमेरिका में सगाई

इसके बाद मुकेश गोदारा ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। परिजन भी इस रिश्ते को तैयार हो गए। वहीं, लड़की के घरवालों ने भी इस रिश्ते के लिए हामी भर दी। करी​ब 6 महीने पहले ही मुकेश ने अमेरिका जाकर मैरियन व उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद अमेरिका में ही दोनों की सगाई हुई।

अब गांव में हुई शादी

जिले के मंडूकरा गांव में 26 नवंबर 2024 को दोनों की धूमधाम से शादी हुई। मैरियन अपने माता-पिता, दो भाई और चार दोस्तों के साथ भारत आईं। कुचामन के एक रिसॉर्ट में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई। शादी की रस्में मंडूकरा और कुचामन के रिसॉर्ट में पूरी हुई। यहां दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से फेरे लिए। इस दौरान मैरियन ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार लहंगा पहना। ऐसे में अब यह शादी जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: 50 किलो सोना… 5 करोड़ कैश, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर IT रेड में मिला और भी बहुत कुछ

शादी के बाद पहुंचे सालासर धाम

शादी के बाद मैरियन ने मारवाड़ी परंपराएं निभाई और अपने पति व परिजनों के साथ सालासर बालाजी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक परिधान में नजर आए। मुकेश और मैरियन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। यूजर्स भी इस जोड़ी को शादी की शुभकामनांए देने में जुटे हुए हैं।


यह भी पढ़ें: इन 10 देशों के 13 बड़े औद्योगिक संगठनों से आस, शहरी प्लानिंग तकनीक से निखरेगी तस्वीर


बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग