पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी रामपूर्ति जोशी के निर्देशानुसार एएसपी राजेश मीना व वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला के निकटतम सुपरविजन में मूण्डवा थानाधिकारी रिछपालसिंह ने मय टीम एवं भावण्डा थानाधिकारी सिद्वार्थ प्रजापत ने मय टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्रवाई करते हुए दो जनों के कब्जे से 19.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. (एम.डी.एम.ए.) बरामद कर मूण्डवा थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
मूण्डवा थानाधिकारी रिछपालसिंह ने बताया कि दोनों थानों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए खुडख़ुड़ा कलां निवासी दिनेश (29) पुत्र भीखाराम जाट व कालियास निवासी हेमाराम (33) पुत्र भीखाराम जाट के कब्जे से कुल 19.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. (एम.डी.एम.ए.) एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार को जब्त दोनों को गिरफ्तार किया।
ये रहे टीम में शामिल
पुलिस के अनुसार कार्रवाई में मूण्डवा थानाधिकारी रिछपालसिंह, भावण्डा थानाधिकारी सिद्वार्थ प्रजापत, मूण्डवा थाने के हैड कांस्टेबल किशोरराम, कांस्टेबल श्रवणकुमार, अजयपाल, भावण्डा के कांस्टेबल हड़मानराम, सुरेश व चन्दाराम शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार कार्रवाई में मूण्डवा थानाधिकारी रिछपालसिंह, भावण्डा थानाधिकारी सिद्वार्थ प्रजापत, मूण्डवा थाने के हैड कांस्टेबल किशोरराम, कांस्टेबल श्रवणकुमार, अजयपाल, भावण्डा के कांस्टेबल हड़मानराम, सुरेश व चन्दाराम शामिल रहे।
लाडनूं की यह गैंग सुजानगढ़ को सूरज और आबूरोड को कहती थी अब्बू, पकड़े तो चौंकी पुलिस, पढ़े पूरी खबर... लाडनूं. थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को लेकर की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडो के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पिछले पन्द्रह दिन से लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा ने बताया कि पुलिस टीम ने गोपनीय रूप से अभियान चलाकर स्थानीय कबाड़ी वालों से पुरानी मोटरसाइकिल के पुर्जे खरीदने बेचने में लिप्त कुछ लोगों की टोह ली। बाद में इस पूरे प्रकरण में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा ने बताया कि पुलिस टीम ने गोपनीय रूप से अभियान चलाकर स्थानीय कबाड़ी वालों से पुरानी मोटरसाइकिल के पुर्जे खरीदने बेचने में लिप्त कुछ लोगों की टोह ली। बाद में इस पूरे प्रकरण में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गली नं 26 तेली रोड लाडनूं निवासी अरशद( 20)पुत्र मोहम्मद अली सिलावट , पोस्ट ऑफिस के पीछे लाडनूं निवासी समीर(20) पुत्र मोहम्मद इकराम , गली नं 34 तेली रोड लाडनूं निवासी मोहम्मद नईम (24) पुत्र मोहम्मद असगर मुसलमान को गिरफ्तार किया। इनके पास से ३२ मोटरसाइकिल-स्कूटी बरामद की।
थानाप्रभारी कमांडो ने बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ रही थी। इन चोरियों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक नागौर राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने मोटरसाइकिल मैकेनिकों व कबाड़ खरीदने-बेचने वालों को चिह्नित कर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी शुरू की।
थानाप्रभारी कमांडो ने बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ रही थी। इन चोरियों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक नागौर राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने मोटरसाइकिल मैकेनिकों व कबाड़ खरीदने-बेचने वालों को चिह्नित कर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी शुरू की।