VIDEO....बाजारों में तिरपाल के नीचे नगरपरिषद को लगानी पड़ रही रोड लाइट
नागौरPublished: Oct 29, 2023 09:21:56 pm
Nagaur. शहर के प्रमुख बाजारों में तिरपाल लगने से रोशनी नीचे नहीं आ पाती थी, इसलिए जुगाड़ कर नीचे ही पोल से रोड लाइट को लगाना बनी मजबूरी


Nagaur. Road lights are being installed under tarpaulin by the Municipal Council
नागौर. दीपावली पर बाजार में रोशनी के इंतजाम में व्यवसायियों की ओर से लगाए गए टेंट बाधक बन गए हैं। दरअसल बाजारों में हर बार की तरह इस बार भी टेंट लगा दिए गए हैं। टेंट लगा दिए जाने के कारण नगरपरिषद की ओर से लाइट सीधा पोल पर ऊंचाई में लगाने की वजह से रोशनी नीचे नहीं पहुंच पाती थी। इसको ध्यान में रखते हुए नगरपरिषद की ओर से अब टेंट के नीचे ही लाइट को व्यवस्थित करते हुए लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगरपरिषद के अधिकारियों का मानना है कि इससे बाजार में कम से कम रोशनी तो भरपूर रहेगी, ताकि खरीदारों को कोई दिक्कत न हो सके।