मेड़ता में वृद्धा की गला रेतकर हत्या
नागौरPublished: Jun 02, 2023 03:59:46 pm
- लूट के इरादे से की वारदात -गले से कंठी व कान के झुमके गायब मिले
- थाली में रखा था भोजन , चलते रहे थे टीवी-कूलर
-किसी तरह की हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों को हुआ संदेह, देर शाम को हुआ वारदात का खुलासा


मेड़ता सिटी. जांच करते थानाधिकारी।
मेड़ता सिटी. नागौर जिले के मेड़ता शहर में गुरुवार को दिन के समय लूट के इरादे से एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला चूंदिया रोड स्थित कोमल नगर में अकेली रहती थी। उसके गले से कंठी और कान के झुमके गायब थे। मौके पर एक थाली में भोजन परोसा हुआ रखा था और कूलर-पंखे चल रहे थे। घर में से किसी तरह की हलचल नहीं होने पर शाम 7.30 बजे के करीब पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने अंदर जाकर देखा। कमरे में वृद्धा पलंग पर मृत पड़ी थी।
शहर के वार्ड नंबर 30 स्थित कोमल नगर में वृद्धा छोटी देवी (65) पत्नी लिखमाराम सोनी अकेली रहती थी। छोटी देवी के अकेले होने का फायदा उठाकर दोपहर के समय घर में घुसकर अज्ञात लोगों उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। जब शाम तक छोटी देवी घर से बाहर नहीं निकली और घर में किसी तरह की हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा। वहां छोटीदेवी चारपाई पर मृत पड़ी थी। सहमे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी भजनलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वद्धा के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा गई।
पुलिस के अनुसार वृद्धा की हत्या दोपहर के वक्त हुई है। इस दौरान कूलर और टीवी चल रहा था। थाली में खाना परोसा हुआ था। प्रारंभिक तौर पर यहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि दोपहर के समय वृद्धा भोजन कर रही थी , उसी वक्त की बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया।