‘मेरे बाबा श्याम, दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम...’
नागौरPublished: Oct 12, 2023 12:27:08 am
- नमक नगरी में हुई श्याम भजन संध्या, झूमे भक्त
- श्याम परिवार का षष्ठम वार्षिकोत्सव, आतिशबाजी भी की


नावां में श्याम परिवार के तत्वावधान में आयोजित भजन संख्या में उप वृन्दावन भादीपीठाधीश्वर महंत रेवतीरमण दास महाराज का स्वागत करते हुए समिति के सदस्य।
नावांशहर. ‘घुंघटियो आड़े आग्यो जी, घुंघटियो...’, ‘मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया, कश्ती मेरी लगा दो, उस पार ओ कन्हैया...’, ‘जहां बिराजे शीश के दानी, मेरे बाबा श्याम, दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम...’ शरीखे भजनों पर नमक नगरी झूम उठी।
अवसर था मंगलवार रात श्याम परिवार की ओर से षष्ठम वार्षिकोत्सव पर आयोजित भजन संध्या का। श्याम भक्त देर रात तक भजनों पर झूमते दिखे। चहुंओर माहौल श्याममयी रहा। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। श्याम परिवार के 300 से अधिक परिवारों ने पूजा-अर्चना कर बाबा श्याम की ज्योत जगाई।