ए ग्रेड के लिए मिर्धा कॉलेज की मजबूत दावेदारी, जानिए क्या हैं कारण
नागौरPublished: Feb 23, 2023 01:40:51 pm
- टीम की रिपोर्ट के आधार पर तय होगी कॉलेज की ग्रेड, ग्रेड के आधार पर यूजीसी से मिलेगा अनुदान


NAAC peer team reached Mirdha College Nagaur
नागौर. जिला मुख्यालय के बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण करने के लिए नागौर पहुंची राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) टीम ने बुधवार को श्री बीआर मिर्धा कॉलेज का निरीक्षण शुरू किया। दो दिन तक चलने वाले निरीक्षण के तहत पहले दिन टीम में शामिल तीनों सदस्यों ने विज्ञान संकाय के सभी विषयों की प्रयोगशाला के साथ भूगोल लैब, एनएसएस, एनसीसी, पुस्तकालय, खेल, आईसीटी, छात्रावास का निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियों व एलुमनी सदस्यों एवं अभिभावकों से भी चर्चा की। डॉ. नरेंद्र कुमार तनेजा के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान कॉलेज के संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों से सवाल भी किए।