कारागृह का अवलोकन इसके बाद श्रीवास्तव व जिला कलक्टर समारिया ने जिला कारागृह का अवलोकन किया जहां पर नाबार्डकी ओर से आइडियल संस्थान के साथ मिलकर बंदियों के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस दौरान जेल के बंदी भी उच्च अधिकारियो को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए। जिला कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा जेल प्रशासन की सराहना की। जेलर राज महेन्द्र, डिप्टी जेलर जय सिंह, तुलसी राम समेत अन्य जेल स्टाफ ने उनका स्वागत कर यहां की गतिविधियों से अवगत कराया।
इसके उपरांत उन्होंने सेडी संस्थान का दौरा किया। जहां पर युवाओ के कौशल विकास के कार्यक्रम चलाए जाते है। जुंजाला गांव में महिलाओं के लिए शुरू किए गए हेल्थ संबंधी कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा सैंक्शन ऋण के चेक स्वयं सहायता समूह को भेंट किए।
इस दौरे के दौरान नाबार्ड के डीडीएम् मोहित कुमार चौधरी, आरसेटी डायरेक्टर अर्पित शर्मा, नागौर को-आपरेटिव बैंक से हरीश सिवासिया, दिनेश, आइडियल संस्थान से अरुण कटियार, सेडी के मनमोहन भाटी, प्रशांत रंगा आदि उपस्थित रहे।