नागौर

नैफेड ने दो हजार किसानों पर गिराई गॉज

कुचामनसिटी. कृषि उपजमंडी स्थित खरीद केन्द्र में मूंग बेचने आए काश्तकारों पर नैफेड का फरमान गाज बनकर गिरा। नैफेड के आलाधिकारियों की ओर से आए फरमान में काश्तकारों से मूंग खरीद तत्काल प्रभाव से बंद कर देने के लिए कहा गया। यह सूचना मूंग बेचने के लिए अपने नंबर का इंतजार कर रहे करीब दो हजार किसानों पर बिज

नागौरFeb 16, 2017 / 06:43 pm

​babulal tak

नैफेड की ओर से गत नौ फरवरी को आए निर्देश के तहत मंडी स्थापित रहे खरीद केन्द्र के मार्फत मूंग खरीद बंद कर दी गई। जबकि पहले नैफेड की ओर से १५ मार्च तक मूंग खरीद के निर्देश थे। इसके बाद भी अचानक आए इस आदेश से १९७३ काश्तकारों का मूंग रखा ही रह गया है। खरीदारी नहीं हो पाई। इस संबंध में केन्द्र के प्रभारी अधिकारी लालूराम चौधरी ने बताया कि इस संबंध में वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं। अधिकारियों का निर्देश मिला, तो मूंग खरीद बंद कर दी।

Hindi News / Nagaur / नैफेड ने दो हजार किसानों पर गिराई गॉज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.