scriptNagaur patrika…चार हजार से ज्यादा किसानों को खातें में राशि आने का इंतजार | NagauMore than four thousand farmers are waiting for the money to come into their accounts | Patrika News
नागौर

Nagaur patrika…चार हजार से ज्यादा किसानों को खातें में राशि आने का इंतजार

-जिले में मूंग बेचान तो कर रहे, लेकिन धीमी गति से भुगतान होने की वजह से परेशान काश्तकार-नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में कुल 9 हजार 563 किसान कर चुके मूंग का बेचान, अब तक 5409 किसानों का ही हो पाया भुगतान-डीडवाना-कुचामन जिले में 74 करोड़ से ज्यादा एवं नागौर जिले में अब तक 34 करोड़ […]

नागौरNov 26, 2024 / 09:47 pm

Sharad Shukla

-जिले में मूंग बेचान तो कर रहे, लेकिन धीमी गति से भुगतान होने की वजह से परेशान काश्तकार
-नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में कुल 9 हजार 563 किसान कर चुके मूंग का बेचान, अब तक 5409 किसानों का ही हो पाया भुगतान
-डीडवाना-कुचामन जिले में 74 करोड़ से ज्यादा एवं नागौर जिले में अब तक 34 करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खातों में पहुंची

नागौर. नागौर एवं डीडवाना कुचामन जिले में अब तक नौ हजार से ज्यादा काश्तकार मूंग का बेचान कर चुके हैं, लेकिन भुगतान अभी केवल 50 प्रतिशत का हुआ है। हालांकि नागौर जिले में किसानों को 34 करोड़ से ज्यादा और डीडवाना-कुचामन जिले में 74 करोड़ से अधिक का भुगतान दोनो जिलों के कुल 5409 किसानों का किया जा चुका है। जबकि बेचान करने वाले काश्तकारों की संख्या साढ़ नौ हजार से ज्यादा रही है। इस संबंध में क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों का कहना है कि भुगतान में कम से कम एक सप्ताह का समय लगता है। खरीद के बाद माल जमा कर प्राप्ति रसीद को यथासमय भेजवाकर भुगतान की प्रक्रिया को सुचारु बनाए जाने के लिए प्रयास किए गए हैं। जल्द ही वस्तुस्थिति पूरी तरह से व्यवस्थित हो जाएगी।
मूंग बेचान करने के बाद अब पैसों का इंतजार
समर्थन मूल्य पर हो रही मूंग खरीद के प्रति काश्तकारों की दिलचस्पी बढऩे के साथ ही बेचान करने की प्रक्रिया तो तेज हो गई है, लेकिन उसी गति से भुगतान नहीं हो पा रहा है। दोनों ही जिलों में अब तक कुल मिलाकर 4154 किसान मूंग बेचान करने के बाद भुगतान प्राप्ति की लंबित श्रेणी में अपने खातों में पैसों के आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि तुलनात्मक रूप से नए जिले डीडवाना कुचामन की अपेक्षा खरीद के मामले में नागौर की स्थिति अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बेहतर रही है, लेकिन भुगतान के मामले में डीडवाना-कुचामन जिले का प्रदर्शन इस मामले में शानदार रहा है। इस संबंध में क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों का कहना है कि माल की खरीद होने के बाद उसको बाकायदा लोडिंग कराने के साथ ही वेयरहाउस में जांच की प्रक्रिया से गुजरने के बाद फिर जमा कराए जाने की प्रक्रिया होती है। माल जमा होने के पश्चात वेयर हाउस से प्राप्ति की रसीद को लेने के बाद इंद्राज करने के साथ ही अजमेर में भेज दिया जाता है। इसके पश्चात वहां पर भी इसको इंद्राज कर खरीद के आंकड़ों को ऑनलाइन दर्शाया जाता है। इस प्रक्रिया में समय लगता है। इसके बाद पश्चात जयपुर से सीधा राशि बेचान करने वाले किसानों के खातों में जमा करा दी जाती है। अधिकारियों का मानना है कि बेचान करने के बाद भुगतान भी जरूर आता है। इसलिए काश्तकारों को थोड़ा सा धैर्य रखना चाहिए।
भुगतान एवं खरीद की स्थिति पर एक नजर
डीडवाना-कुचामन जिले में मूंग की बिक्री करने वाले कुल किसानों की संख्या 4806 रही है। इसमें से कुल 3592 किसानों को 74 करोड़ 62 लाख 48 हजार 113 रुपए की राशि इनके खातों में भेजी जा चुकी है। इसी तरह से नागौर जिले में कुल बेचान करने वाले किसानों की संख्या 4757 रही है, और भुगतान कुल 1817 किसानों का हुआ है। नागौर जिले के किसानों के खातों में 340781523 की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है।
दोनों जिलो में 9563 किसानों ने बेची मूंग
डीडवाना-कुचामन एवं नागौर जिले में अब तक कुल मिलाकर 9563 किसानों ने मूंग का बेचान किया है। इसमें डीडवाना-कुचामन जिले में मूंग बेचान करने के बाद भी 1214 किसानों का भुगतान होना शेष है। इसी तरह से नागौर जिले में कुल 4757 किसानों में से 2940 का भुगतान अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। यानि की कुल साढ़े नौ हजार से ज्यादा किसानों ने मूंग का बेचान तो किया, लेकिन भुगतान मंथर गति से होने के चलते चार हजार से ज्यादा किसान अभी अपने खातों में राशि आने का इंतजार कर रहे हैं।
इनका कहना है…
भुगतान की प्रक्रिया प्रावधानों के अनुसार संचालित कराई जा रही है। अब माल जमा होने के पश्चात प्रक्रिया करने में समय लगता है। हालांकि मूंग बेचान करने वाले किसानों में ज्यादातर की भुगतान राशि उनके खातों में आ चुकी है। शेष की प्रक्रिया भी जारी है। जल्द ही बेचान कर चुके अन्य किसानों का भी भुगतान हो जाएगा।
गंगाराम गोदारा, उपजिला रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…चार हजार से ज्यादा किसानों को खातें में राशि आने का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो