scriptVideo : तीसरे चरण में 57.59 प्रतिशत मतदान, अब तक का सबसे कम | Nagaur : 57.59 percent polling in third phase, lowest ever | Patrika News

Video : तीसरे चरण में 57.59 प्रतिशत मतदान, अब तक का सबसे कम

locationनागौरPublished: Dec 02, 2020 11:57:15 am

Submitted by:

shyam choudhary

मकराना, परबतसर, कुचामन व नावां के साथ जिले की 12 पंचायत समितियों में चुनाव सम्पन्न – रसाल और खारिया में हुआ पथराव, गाडिय़ों के शीशे फूटे, एक गंभीर घायल- चारों पंचायत समितियों के 816 केन्द्रों पर होगा मतदान- पंचायत समिति के 94 व जिला परिषद के 13 वार्डों के लिए चुनाव

Nagaur : 57.59 percent polling in third phase, lowest ever

Nagaur : 57.59 percent polling in third phase, lowest ever

नागौर. जिले में तृतीय चरण में मंगलवार को मकराना, परबतसर, कुचामन व नावां पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए डाले गए वोटों का प्रतिशत अब तक का सबसे कम रहा। प्रथम व द्वितीय चरण में जहां 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, वहीं मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा मात्र 57.59 ही रहा। चारों पंचायत समितियों में कुल 5 लाख 87 हजार 718 मतदाता थे, जिनमें से मात्र 3 लाख 38 हजार 486 ने ही वोट दिया। मंगलवार को चुनाव के दौरान जिले के रसाल व खारिया में पथराव व गाडिय़ों के शीशे तोड़े गए, जबकि अन्य स्थानों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया।
यूं बढ़ा मतदान प्रतिशत
पंचायत समिति – 10 बजे – 12 बजे – 3 बजे – 5 बजे – फाइनल
कुचामन – 11.65 – 26.36 – 45.45 – 60.03 – 61.28
मकराना – 7.94 – 20.82 – 40.59 – 52.4 – 54.11
परबतसर – 8.55 – 20.55 – 43.84 – 56.52 – 58.27
नावां – 12.46. – 26.2 – 46.88 – 53.86 – 57.97
कुल – 9.75 – 22.86 – 44.4 – 55.62 – 57.59
जानिए, कहां कितने थे प्रत्याशी
पंचायत समिति वार्ड प्रत्याशी कांग्रेस भाजपा आरएलपी निर्दलीय
परबतसर 21 71 21 21 16 12
मकराना 25 90 25 25 09 30
कुचामन 27 73 27 27 09 08
नावां 21 54 21 21 09 03

कलक्टर व एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण
पूर्व के दो चरण की तरह मंगलवार को भी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था जांची तथा मतदाताओं को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर समझाइश की। दोनों अधिकारियों ने रानीगांव, मनाणा, कालवा बड़ा, बोरावड़, गुढ़ा, मंगलाना, नारायणपुरा, मीठड़ी, रूपपुरा, बुड़सू तथा देवरी ग्राम पंचायत के मतदान बूथों का निरीक्षण किया।

शांति व्यवस्था संभालने वाली पुलिस दिखी बेपरवाह, इधर, मीडिया को काम करने से रोका
कुचामनसिटी. चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिसिंग चुनाव के पहले ही ढीली पड़ गई। शांति व्यवस्था खुद से नहीं संभली और अधिकारी मीडिया को मतदान केन्द्र के बाहर का विडियो बनाने से भी टोकते नजर आए। अतिसंवेदनशील घोषित होने के बावजूद पुलिस की ओर से ग्राम रसाल में सोमवार की रात को चुनाव से पहले कोई सक्रियता नजर नहीं आई। जिसके चलते दो गुटों में झगड़ा होने के साथ ही पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें चार गाडिय़ों के शीशे फूटने के साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी गया। जब मामला बढ़ गया तो मंगलवार को पूरे गांव में चप्पे-चप्पे पर आरएसी के जवान तैनात किए गए। हालांकि मतदान शांतिपूर्वक हो गया। ग्राम पंचायत रसाल चुनावी दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्र है। यहां पिछले सरपंच चुनावों में भी दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और घरों में पत्थर फेंके गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो