निगम और ठेकाकर्मियों पर किया मधुमख्खियों ने हमला, एक दर्जन घायल, एक की मौत
नागौरPublished: Oct 14, 2023 10:34:29 am
कांटिया गांव की ढाणियों में सौभाग्य योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए लाइन खींचते समय मधुमक्खियों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों सहित ठेका कर्मियों पर हमला बोल दिया।
खींवसर। कांटिया गांव की ढाणियों में सौभाग्य योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए लाइन खींचते समय मधुमक्खियों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों सहित ठेका कर्मियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान बचने के लिए मची अफरा-तफरी में भागते हुए पानी के हौद में गिरने से एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई। जबकि मधुमक्खियों के काटने से दर्जनभर लोग घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर खींवसर से एम्बुलेंस पहुंची। उसके चालक को भी मधुमक्खियों ने घायल कर दिया। घायलों का कांटिया और खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार चल रहा है। ठेकाकर्मी का शव खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रखवाया है।