नागौर शहर के प्रमुख मार्गों की हालत खस्ता हो चुकी। कई जगहों पर हुए गड्ढों एवं टूटी सड़कों के कारण चलना मुश्किल हो गया। हालत यह कि कई जगहों पर मिट्टी व कंकरीट डालकर इतिश्री कर ली गई। शहर के ऐसे ही प्रमुख मार्गों में शामिल खाईं की गली, राजकीय आईटीआई के सामने की गली के साथ ही शहर के अंदरूनी क्षेत्र में सड़कों के खस्ता हालात हैं।