नागौर ने रचा इतिहास, एक दिन में वितरित किए 1452 आवासीय पट्टे
नागौरPublished: Dec 07, 2021 03:54:51 pm
अभियान प्रशासन गांवों के संग : जिले के डेगाना उपखण्ड क्षेत्र की हरसौर ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ शिविर
- जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव व विधायक विजयपाल मिर्धा ने ग्रामीणों को वितरित किए पट्टे


Nagaur created history, 1452 residential leases were distributed in one day
नागौर. प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में आवासीय पट्टा जारी करने में टीम नागौर ने इतिहास रच दिया है।
जिले के डेगाना उपखण्ड क्षेत्र की हरसौर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में एक ही दिन में 1452 ग्रामीणों को उनके घर का पट्टा यानी आवासीय पट्टे जारी किए। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में आवासीय पट्टे जारी करने का आंकड़ा हासिल कर नागौर जिला इस कैटेगरी में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में आवासीय पट्टे जारी करने के मामले में नागौर ने एक दिन का रिकॉर्ड कायम किया है।
एक दिन में पूरे प्रदेश में लगे शिविरों में से हरसौर ग्राम पंचायत ने सर्वाधिक 1452 आवासीय पट्टे जारी करने का जो इतिहास सोमवार को रचा, उस ऐतिहासिक पल के साक्षी जिले के प्रभारी मंत्री व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव व डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा भी बने। यही नहीं जिला प्रभारी मंत्री यादव व विधायक मिर्धा ने शिविर स्थल पर ग्रामीणों को आवासीय पट्टे वितरित कर लाभान्वित भी किया।