
-जिले में स्थानीय निकायों में अभियान के दौरान पट्टे जारी करने में पहले नंबर पर था नागौर
-अभियान चालू होता तो आवासीय क्षेत्रों के पट्टों के साथ ही अन्य कार्य भी योजनागत सुविधा से होते
एक्सपर्ट व्यू…
नगरपरिषद के पूर्व सहायक नगर नियोजक मामराज का कहना है कि अभियान के दौरान लोगों को आवश्यक छूट एवं अन्य योजनागत सुविधाओं का लाभ होता है। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार प्रशासन-शहरों संग अभियान चलाएगी, लेकिन अब तक यह केवल उम्मीद ही बनी हुई है। हालांकि अभियान सरकार ने चलाया तो निश्चित रूप से शहरवासियों को इसका फायदा जरूर मिलेगा।
इनका कहना है…
नागौर जिला पट्टे जारी करने में नगरपरिषदों में पट्टे जारी कर पहले नंबर पर रहा है। अन्य प्रकरणों के निस्तारण में भी स्थिति काफी बेहतर रही है। अभियान के संदर्भ में लोग जानकारी लेने के लिए आते हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है।
रामरतन चौधरी, आयुक्त नागौर नगरपरिषद
Published on:
23 Jan 2025 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
