scriptनागौर में इस वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित हो गई जिला परिषद सदस्य | Nagaur Hindi News : Nagaur Panchayat by election Rajasthan 2019 | Patrika News

नागौर में इस वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित हो गई जिला परिषद सदस्य

locationनागौरPublished: Jun 22, 2019 06:32:16 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

Nagaur Hindi News : नागौर में पंचायत उप चुनाव Panchayat By election 2019 में पंचायत समिति सदस्य के लिए मैदान में दो प्रत्याशी

Nagaur Hindi News

Nagaur Hindi News : Nagaur Panchayat by election Rajasthan 2019

Panchayat By election Rajasthan 2019 : नागौर. पंचायतों के लिए हो रहे उप चुनाव में जिला परिषद के वार्ड संख्या 22 से कांगे्रस प्रत्याशी चुनकी देवी को निर्विरोध सदस्य निर्वाचित कर दिया गया। इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी की ओर से नामांकन दाखिल नहीं कर पाने के चलते कांगे्रस की एकमात्र उम्मीदवार चुनकी देवी का ही आवेदन मिला था। निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव के समक्ष 19 जून को जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 से कांगे्रस के सिम्बल पर चुनकी पत्नी मनरुप ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को चुनकी देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।


कई उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए बुधवार सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पेश किए। इस दौरान 3 बजकर 5 मिनट पर भाजपा प्रत्याशी अपना आवेदन लेकर पहुंची थी लेकिन देरी की वजह से नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका। शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित किया गया था। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनकीदेवी को जिला परिषद सदस्य घोषित कर दिया। इसी प्रकार पंचायत समिति के वार्ड 34 से सदस्य चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद दो उम्मीदवार कांग्रेस से एकता शर्मा व भाजपा से राधा मैदान में है। Panchayat By election Rajasthan 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो