नागौर

नागौर से NDA प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 1लाख 91 हजार 481 वोट से आगे, कुछ ही देर में होगी जीत की घोषणा

Nagaur Lok Sabha Parinam LIVE: नागौर से NDA प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 1लाख 91 हजार 481 वोट से आगे, कुछ ही देर में होगी जीत की घोषणा

नागौरMay 23, 2019 / 03:06 pm

rohit sharma

नागौर। Nagaur Lok Sabha Parinam LIVE :
राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट ( nagaur lok sabha seat ) से मतगणना को लेकर बड़ी खबर है। नागौर लोकसभा सीट पर एनडीए के हनुमान बेनीवाल vs कांग्रेस की ज्योति मिर्धा के बीच अब तक की मतगणना को देखते हुए एक तरफा मुकाबला नजर आने लगा है। एनडीए के हनुमान बेनीवाल को जबरदस्त बढत मिली है। अब तक हुई करीब 12 राउण्ड की मतगणना में एनडीए के हनुमान बेनीवाल 1 लाख 75 हजार 948 मतों से चल रहे आगे। बेनीवाल को 511570 व ज्योति मिर्धा को 335622 वोट मिले हैं। साथ ही 12 लाख वोटों में से 9 लाख मतों की गिनती हो चुकी है।
 

प्रदेश की 25 सीटों का भी यही हाल है। हर तरफ बीजेपी की सीटों को बढ़त मिल रही है। अभी तक की हुई मतगणना के अनुसार राज्य की अधिकतर सीटों पर बीजेपी व कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच लाखों वोटों का अंतर दिख रहा है।
 

प्रदेश की अन्य सीटों का हाल

– जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण पर बीजेपी बहुत बड़े अंतर से कांग्रेस से आगे चल रही है।
– अजमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भागीरथ चौधरी कांग्रेस के रिज्जु झुनझुनवाला से आगे चल रहे हैं।
– अलवर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है। यहां महंत बालकनाथ और भंवर जितेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है।
– बांसवाड़ा में भी बीजेपी के कनकमल कटारा आगे चल रहे हैं। बीजेपी के कनकमल कटारा 3 लाख 6 हजार 473 वोटों से कांग्रेस के ताराचंद से आगे चल रहे हैं।
– बाड़मेर में भी बीजेपी ने बढ़त दर्ज की है यहां कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को बीजेपी के कैलाश चौधरी लाखों वोटों से पीछे छोड़ चुके हैं।
– जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस के वैभव गहलोत से आगे चल रहे हैं।
– भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की रंजीता कोली कांग्रेस के अभिजीत जाटव से आगे चल रही हैं।

Home / Nagaur / नागौर से NDA प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 1लाख 91 हजार 481 वोट से आगे, कुछ ही देर में होगी जीत की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.