नागौरPublished: Sep 20, 2023 09:55:54 am
shyam choudhary
जेएलएन अस्पताल ने फीस भी जमा करवाई, अगले साल शुरू हो जाएगी नागौर की मेडिकल कॉलेज
- नेशनल मेडिकल कमीशन में किया आवेदन, अगले साल फरवरी-मार्च में होगा निरीक्षण
- नागौर में निर्माणाधीन है मेडिकल कॉलेज का भवन
नागौर. नागौर जिले की मेडिकल कॉलेज में अगले साल शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। नागौर मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीट मिली है। इसके लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने संबद्धता जारी कर दी है। अब नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) का निरीक्षण कराने के लिए आवेदन किया गया है।
गौरतलब है कि सवा तीन सौ करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय के बीकानेर रोड पर जेएलएन अस्पताल के सामने आवंटित जमीन पर पिछले करीब डेढ़ साल से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि ठेकेदार कम्पनी को 15 महीने में काम पूरा करना था, लेकिन निर्माण में देरी होने से इस साल शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब कॉलेज के एकेडमिक भवन सहित छात्रावासों व अन्य भवनों का काम चल रहा है, जो नया सत्र शुरू होने से पहले पूरा होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए जेएलएन अस्पताल प्रबंधन ने आरयूएचएस की संबद्धता के लिए आवेदन किया, जिस पर निर्धारित फीस जमा करवाने के बाद संबद्धता मिल गई है।