scriptनागौर सांसद हनुमाान बेनीवाल Nagaur MP Hanuman Beniwal एनडीए बैठक में रखेे राजस्थान से जुड़े मुद्दे | Nagaur MP Hanuman Beniwal attend NDA meeting in Delhi | Patrika News

नागौर सांसद हनुमाान बेनीवाल Nagaur MP Hanuman Beniwal एनडीए बैठक में रखेे राजस्थान से जुड़े मुद्दे

locationनागौरPublished: Jun 16, 2019 08:30:39 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली में चल रही सर्वदलीय बैठक में ले रहे भाग

Nagaur MP Hanuman Beniwal attend NDA meeting in Delhi

नागौर सांसद हनुमाान बेनीवाल Nagaur MP Hanuman Beniwal एनडीए बैठक में रखेे राजस्थान से जुड़े मुद्दे

नागौर. एनडीए की सर्वदलीय बैठक राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाग लिया। सुबह संसद की पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग में चल रही बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व पीएम नरेन्द्र मोदी के भी बैठक में मौजूद रहे। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शाम 4 बजे दिल्ली में एनडीए सांसदों की बैठक में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार बैठक में संसद के सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी राजस्थान की ओर से विभिन मुद्दों को लेकर बात की। सूत्रों के अनुसार बैठक में राजस्थान का विशेष राज्य का दर्जा देने, किसानों की बिजली व पानी की समस्या व फसल बीमा योजना की खामियों को दूर कर उसका लाभ दिलाने व नागौरी बछड़ों को बाहर ले जाने पर लगी रोक हटाने समेत अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी है। गौरतलब है कि बेनीवाल खींवसर विधायक रहे हैं और पहली बार एनडीए के साथ गठबंधन कर सांसद नागौर से सांसद चुने गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो