Nagaur : फायरिंग कर फिर दहशत फैलाई, रायल्टी नाके के कर्मचारियों ने छिपकर बचाई जान, पढ़ें पूरी खबर
नागौरPublished: Sep 26, 2022 07:28:21 pm
बिदियाद रायल्टी नाके पर फायरिंग कर दशहत फैलाने का मामला सामने आया। जान से मारने की नीयत से पांच-छह फायर किए गए। नाके कर्मचारियों ने दीवार के पीछे छिपकर जान बचाई।


Nagaur : फायरिंग कर फिर दहशत फैलाई, रायल्टी नाके के कर्मचारियों ने छिपकर बचाई जान
नागौर / परबतसर. रविवार रात बिदियाद रायल्टी नाके पर फायरिंग कर दशहत फैलाने का मामला सामने आया है। फायरिंग की सूचना पर मकराना पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह और परबतसर थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र पूनिया मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। देर रात रायल्टी ठेके पर कार्यरत कार्मिक ने थाने में रिपोर्ट सौंपी।