scriptNagaur patrika news. शाहजहांपुर बार्डर पर शिक्षक संघ का सरकार पर हमला | Nagaur patrika news. Teachers' Union attacks the government on the Shahjahanpur border | Patrika News

Nagaur patrika news. शाहजहांपुर बार्डर पर शिक्षक संघ का सरकार पर हमला

locationनागौरPublished: Jan 03, 2021 10:43:54 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika. आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने भरी आंदोलन की हुंकार, चेताया नहीं मानी सरकार तो फिर होगा व्यापक आंदोलन

Teachers' Union attacks the government on the Shahjahanpur border

Teachers’ Union attacks the government on the Shahjahanpur border

नागौर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के साथ शिक्षकों ने शाहजहांपुर में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में हुंकार भरी। आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता एवं शेखावत के जिलाध्यक्ष अर्जुन लोमरोड ने कहा कि किसानों के समर्थन में संघ की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन आदि देकर सरकार को चेतावनी भी दी, और कहा कि मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में आंदोलन व्यापक स्तर पर चलेगा। केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों के माध्यम से सरकार कृषि क्षेत्र को कॉर्पोरेट घरानों को हाथों में सुपुर्द करने का प्रयास कर रही है। बिलों पर प्रकाश डालते हुए बताया की इन बिलों में व्यापारी हेतु लिखित में बहुत सारी सहूलियतें प्रदान की गई है परंतु किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का कोई प्रावधान इन बिलों में नहीं है।बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य की वैधानिक गारंटी की व्यवस्था होनी चाहिए। समर्थन मूल्य से नीचे खरीद करने पर सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए। इसी के साथ वर्तमान में चल रही कृषि मंडी को समाप्त करने के लिए मंडियों में टैक्स की व्यवस्था है जबकि मंडी से बाहर खरीदने पर व्यापारी को किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा ऐसी स्थिति में कोई भी व्यापारी और आड़तिया मंडी में माल न खरीद कर बाहर ही खरीदेगा जिससे मंडी व्यवस्था चौपट हो जाएगी। इस दौरान जिला मंत्री प्रेम सिंह चौधरी,श्रवण खोकर, नेमाराम जाखड़, राजेंद्र बांगड़ा, मनीराम लोमरोड,रामनिवास चोयल, गोदारा,जयप्रकाश जाजड़ा,राम प्रकाश तांडी, मुन्नालाल रिंणवा, राजेंद्र ज्यांनी,ओम जी सेन, रामनिवास ढेडू,देवेंद्र कुड़ी,हरी राम गोदारा आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो