जर्दा खाने और सिगरेट-बीड़ी पीने में नागौर तीसरे पायदान पर
नागौरPublished: Mar 17, 2023 09:32:17 pm
-जनप्रतिनिधि तम्बाकू के विरोध में जागृति फैलाने के लिए नहीं आते आगे, राजस्थान में अस्सी हजार हर साल तम्बाकू जनित बीमारियों से मर रहे हैं, मीडिया कार्यशाला आयोजित


अकेले नागौर जिले में रोजाना तम्बाकू से जुड़े उत्पाद पर लगभग 3 करोड़ 17 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। जर्दा खाने या फिर सिगरेट/बीड़ी पीने में भी नागौर प्रदेश में तीसरे पायदान पर है।
नागौर. अकेले नागौर जिले में रोजाना तम्बाकू से जुड़े उत्पाद पर लगभग 3 करोड़ 17 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। जर्दा खाने या फिर सिगरेट/बीड़ी पीने में भी नागौर प्रदेश में तीसरे पायदान पर है।