नागौर

रीट अभ्यर्थियों के स्वागत के लिए तैयार नागौर

Nagaur. विभिन्न संस्थाओं-संगठनों ने की रीट अभ्यर्थियों के भोजन, आवास आदि की व्यवस्थाएं

नागौरSep 23, 2021 / 09:44 pm

Sharad Shukla

The officials of Srinathuram Mirdha Gramotthan Charitable Trust discussing the arrangements for the accommodation of the candidates etc.

नागौर. 26 सितंबर को रीट की परीक्षा है। इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं एवं स्वंयसेवी संगठनों की ओर से विद्यार्थियों के रहने, भोजन आदि की व्यवस्थाएं की गई है। संस्थाओं की ओर से किए जाने वाले प्रबंधकों के चलते अभ्यर्थियों को परेशानी से काफी हद तक निजात मिलने की पूरी उम्मीद लगने लगी है। श्रीयादे विकास कमेटी की ओर से रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए 25 सितंबर को आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था शिवबाड़ी, किले की ढाल स्थित श्री यादे माता मंदिर में की गई है। इसके लिए अभ्यर्थी नेमीचंद कुमावत-9950148197, महेन्द्र प्रजापत-7014053531, तुलसीराम प्रजापत-9782252550, रणवीर प्रजापत-9414729677,राजेन्द्र प्रजापत-9828223426, सरोज प्रजापत, 9828223516, सुरेश प्रजापत-9413477449, मुकेश प्रजापत-9875181846 आदि नंबर्स पर 24 सितंबर को संपर्क किया जा सकता है। इसमें आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।
इन्होंने भी नि:शुल्क ठहरने व भोजन की व्यवसिा
नागौर. 26 सितम्बर को होने वाली रीट परीक्षा आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ब्राह्मण समाज की ओर से पारीक समाज के गायत्री भवन ,खंडेलवाल भवन,सारस्वत समाज बगीची, हनुमान गणपति मंदिर एवं दिगम्बर जैन तेरापंथ नसिया मंदिर, नकास गेटआदि स्थानों पर 25 व 26 सितंबर को ठहरने तथा अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 24 सितंबर तक दिए नंबर्स के संपर्क सूत्रों पर अपना नाम अवगत करवा देवे। ताकि आपके लिए उत्तम व्यवस्था हो सके। गिरिराज जोशी-9829024975, गिरिराज व्यास-6350292942, नरेन्द्र व्यास-9461317373, गणेश पारीक-9509136082, अजीत ओझा-9414251465, नन्दकुमार शर्मा-9460286385, गोपाल शर्मा-9414217161, प्रदीप कुमारपारीक-976769393, भंवरलाल गौड़-6377347907, रामेश्वर सारस्वत-9414118640, बालमुकुंद ओझा-9414918718, बजरंग लालओझा-9413038870,रामुराम सारस्वत-9413413551, सूर्यनारायण सारस्वत-9571312512, भोजराज सारस्वत-9414118371 पर संपर्क कर पंजीकरण कराया जा सकता है।
भोजन, आवास के साथ परिवहन सुविधा भी
रिछपाल जाखड़ ने बताया कि रीट अभ्यर्थियों के लिए बालाजी कॉम्प्लेक्स सहित एक अन्य भवन में ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसमें विद्यार्थियों के ठहरने की संख्या एक हजार से ज्यादा होने पर भी पूरे प्रबन्ध रहेंगे। भोजन आदि की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। लडक़े व लड़कियों के ठहरने के लिए अलग-अलग प्रबन्ध किए गए हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र व आधार कार्ड की प्रति देनी होगी। परीक्षा केन्द्रों के दूर होने की स्थिति में विद्यार्थियों को केंन्द्रों तक पहुंचाने का भी प्रबन्ध रहेगा। इसके लिए इन नंबर में 9252046557 पर संपर्क किया जा सकता है।
नागौर. श्री नाथूराम मिर्धा ग्रामोत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट मानासर में अध्यापक भर्ती परीक्षा रीट के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क भोजन और आवास के तैयारी बैठक हुई। इसमें ट्रस्ट अध्यक्ष मेहरा नँगवाडिया, सचिव अर्जुन राम लोमरोड, रामपाल धोलिया, वार्डन गोवर्धन राम भादू सहायक वार्डन दिनेश खुडख़ुडिय़ा,हरजीत काला, किसान छात्रावास के सचिव पवन मांजू आदि ने निशुल्क भोजन और आवास आदि व्यवस्थाओं के लिए विचार विमर्श किया गया।

Home / Nagaur / रीट अभ्यर्थियों के स्वागत के लिए तैयार नागौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.