scriptNagaur patrika news. नागौर के सितारे के सितारे ने दी वल्र्ड रिकार्ड में दस्तक | Nagaur's star knocks in the world record | Patrika News

Nagaur patrika news. नागौर के सितारे के सितारे ने दी वल्र्ड रिकार्ड में दस्तक

locationनागौरPublished: Nov 25, 2020 08:51:32 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika news. नागौर के धावक राकेश सारण ने 100 किलोमीटर दौड़ लगाकर पेश की वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए दावेदारी

Nagaur's star knocks in the world record

Nagaur runner Rakesh Saran competed for world record by running 100 km

नागौर. नागौर के धावक राकेश सारण ने सौ किलोमीटर की दौड़ राष्ट्रीय ध्वज के साथ पूरी करने के साथ वल्र्ड रिकार्ड के लिए अपनी मजबूत दावेदारी कर दी है। नागौर के धावक राकेश सारण भी दौड़े जिन्होंने सौ किलोमीटर की दौड़, नाल (बीकानेर)में पूरी की। राकेश सारण को यह 100 किमी दौङ पुरी करने मे 13 घंटे लगे7 राकेश सारण के पहले भी लंबी दौड़ के रिकॉर्ड है इन्होंने 2019 में ग्लोरी रन नाम की एक 4500 किलोमीटर की दौड़ 45 दिन में पूरी की थी7 जो कारगिल वार मेमोरियल से कोहिमा वार मेमोरियल, नागालैंड तक लगाई थी। और इसी साल इन्होंने गुजरात के नलिया में आयोजित 160 किमी दौड़ में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। बताते हैं कि भारतीय ध्वज धावक संगठन ने 22 नवम्बर को एक दौड़ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य एक देश, एक दौड़, देश में समानता की भावना और सद्भावना को बनाये रखना था। यह दौङ विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए की गयी थी7 इस दौड़ में सौ धावक थे जिनके द्वारा अलग अलग सौ शहरों में दौड़ लगाई गयी । हर धावक को सौ किलोमीटर भारतीय ध्वज के साथ में दौडऩा था। इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी धावक बहुत ही उत्कृष्ट कौशल के धावक थे। यह दौड़ भारत के सौ शहरों में सौ धावकों ने सौ किलोमीटर राष्ट्रीय ध्वज के साथ लगाई।ं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो