नागौर

जिले की सॉफ्टबॉल टीम ने बजाया डंका, जीता उप विजेता का खिताब

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरSep 19, 2018 / 06:55 pm

Dharmendra gaur

जिले की सॉफ्टबॉल टीम ने बजाया डंका, जीता उप विजेता का खिताब

नागौर. करोली के हिंडोन सिटी में सम्पन्न 63 वीं राज्य स्तरीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2018-19 में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल उप विजेता रही। स्कूल प्रिंसिपल मनीष पारीक ने बताया कि मॉडल स्कूल की 17 वर्ष छात्र वर्ग की टीम का फाइनल मुकाबला जोधपुर से हुआ। जिसमें जोधपुर विजेता व नागौर टीम उप विजेता रही। गत वर्ष नागौर की टीम तीसरे स्थान पर थी। टीम प्रभारी दीपक तिवाड़ी, टीम दल नायक नीरज मीणा, टीम कोच राममूर्ति छापरवाल थे। नागौर की टीम को उप विजेता शील्ड प्रदान की गई। शर्मा ने बताया कि टीम को मॉडल स्कूल में शिवशंकर व्यास के निर्देशन में राममूर्ति, विजेश बंजारा, राकेश भाकल, राष्ट्रीय खिलाड़ी शिव कुमार रांकावत, गजेन्द्र, राकेश, सुरेंद्र आदि ने टीम को प्रशिक्षण दिया। टीम के बुधवार को नागौर पहुंचने पर स्वागत किया गया।


मांगोंं को लेकर शाह को सौंपा ज्ञापन
विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने अलग-अलग मुद्दों व मांगों को लेकर किसान सम्मेलन में शिरकत करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ज्ञापन सौंपा। शिव सेना जिला प्रमुख नारायण बिडिय़ासर, हुकमसिंह, ललित प्रजापत, राघव सारस्वत, प्रेमशंकर, समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पुराने अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं शुरू करवाने, बख्तसागर तालाब में बंद कार्य को चालू करवाने, नागौर जिले में मांस की अवैध दुकानों को बंद करवाने व किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने की मांग ज्ञापन में की है।


सरकार से नियमित करने की मांग
इसी प्रकार अखिल राजस्थान पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी मदरसा पैराटीचर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने अमित शाह व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को सौंपकर पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मियों के अनुभव एवं योग्यतानुसार राजकीय सेवा में नियमित करने, विद्यालय सहायक भर्ती को शीघ्र पूरा करने तथा समान काम समान वेतन को राजस्थान में इन कर्मचारियों पर भी लागू करने की मांग की। डेह तहसील निर्माण आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक बीरबल कमेडिय़ा ने खरनाल में पैनोरमा कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की।

Home / Nagaur / जिले की सॉफ्टबॉल टीम ने बजाया डंका, जीता उप विजेता का खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.